Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan News: दिनदहाड़े अदालत के बाहर बदमाशों ने गैंगस्टर को किया गोलियों से छलनी, फिर हुए फरार; गोलीबारी में वकील समेत चार घायल

Rajasthan News: दिनदहाड़े अदालत के बाहर बदमाशों ने गैंगस्टर को किया गोलियों से छलनी, फिर हुए फरार; गोलीबारी में वकील समेत चार घायल

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर शहर में गैंगस्टर संदीप सेठी को अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय अदालत के बाहर दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस घटना में गैंगस्टर के तीन साथी और एक अधिवक्ता समेत चार लोग घायल हो गए।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: September 19, 2022 20:37 IST
Gangster Sandeep Shetty was shot dead by unidentified miscreants outside the Nagaur court- India TV Hindi
Image Source : ANI Gangster Sandeep Shetty was shot dead by unidentified miscreants outside the Nagaur court

Highlights

  • बदमाशों को पकड़ने के लिए चारों तरफ सघन नाकाबंदी कर दी है: पुलिस
  • प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है: सांसद हनुमान बेनीवाल
  • "नागौर सहित प्रदेश में बढ़ता अपराध चिंता का विषय है"

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर शहर में कुख्यात गैंगस्टर संदीप सेठी को अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय अदालत के बाहर दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में गैंगस्टर के तीन साथी और एक अधिवक्ता समेत चार लोग घायल हो गए।  पुलिस महानिदेशक(DGP) एमएल लाठर के निर्देश पर जयपुर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(ADGP) अशोक राठौड़ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चारों तरफ सघन नाकाबंदी कर दी है और हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

गंभीर घायलों को किया जोधपुर रेफर 

कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) वी के सिंह ने बताया कि सोमवार दिन में लगभग डेढ़ बजे गैंगस्टर संदीप सेठी नागोर अदालत में पेशी के बाद लौट रहा था। अदालत से लौटते समय ही मुख्य मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने आरोपी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की,

जिसमें संदीप की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमले में संदीप के तीन साथियों समेत एक अधिवक्ता के भी गोली लगने की सूचना है। हमले के बाद घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। संदीप के दो साथियों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया जा रहा है। 

प्रदेश अपराधियों की पहली पसंद: पूनिया

भाजपा ने इस घटना के मद्देनजर राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था को लेकर राज्‍य सरकार पर निशाना साधा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश अपराधियों की पहली पसंद बन चुका है। पूनिया ने ट्वीट में कहा, ‘‘नागौर में सरेआम गैंगवार वो भी बिल्कुल बेखौफ, (मुख्‍यमंत्री अशोक) गहलोत जी आपकी सरकार किसकी सुरक्षा के लिए काम कर रही है? प्रदेश अपराधियों की पहली पसंद बन चुका है और अब वह दिन दूर नहीं जब राजस्थान अपराध का पर्याय कहलाने लगेगा। अब तो बदलाव ही समाधान है।’’ 

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इसको लेकर ट्वीट किया कि ‘‘ऐसे में इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए! नागौर सहित प्रदेश में बढ़ता अपराध चिंता का विषय है और प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में जंगलराज होने का प्रमाण है।’’ 

गैंगस्टर संदीप पर कुल 25 मामले दर्ज

नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि संदीप अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश था और उस पर 25 मुकदमे दर्ज हैं, वह आज हत्या के मामले में पेशी के लिए अपने साथियों के साथ अदालत आया था। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने करीब 9-10 राउंड फायरिंग की, जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये नागौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement