Highlights
- जीप में सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत
- जैसलमेर से रामदेवरा मंदिर की यात्रा के बाद सीकर जिले के रींगस लौट रहे थे
Rajasthan News: राजस्थान के एक शोरूम में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार के इस शोरूम में आग लगने की वजह से एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां जल गई हैं। आग से पूरा शोरूम खाक हो गया है। इस घटना से ढाई करोड़ रुपए से अधिक की क्षति हुई है। वहीं आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड लगातार मशक्कत कर रहा है। आग को बुझाने में 5 दमकल वाहन लगातार लगे हुए हैं।
जानकारी क अनुसार राजस्थान में झुंझुनूं शहर के रीको में स्थित हुडंई कार के शो रूम में आग लग गई। एक दर्जन से अधिक गाडिय़ा जल गई। प्राथमिक रूप से अनुमान है कि ढाई करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। अभी नुकसान के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है। नुकसान बहुत अधिक हो सकता है। रात डेढ़ और दो बजे बीच लगी आग अभी तक लगी हुई है। बचाव कार्य जारी है। दमकल की पांच गाडिय़ों ने करीब 8-8 चक्कर लगाए दिए। करीब चार घंटे तक आग अपने विकराल रूप में रही है। शो रूम में लगी आग के कारण इलाके में हडकंप मच गया। अभी आग के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है।
तैनात गार्ड्स ने अंदर से धुआं निकलता देखा, तो दी सूचना
झुंझुनूं के रीको में हुडंई कार का मरूधरा हुडंई के नाम से शो रूम है। रात करीब डेढ़ और दो बजे के बीच में शो रूम में लग गई। शो में मौजूद गार्डों ने अन्दर से धुआं देखा तो शोरूम के मैनेजर को सूचना दी गई। इसके बाद मालिक को सूचना दी गई। धीरे धीरे आग विकराल रूप लेती गई। मैनेजर मौके पर पहुंचे और रात करीब दो बजे नगर परिषद की दमकल को सूचना दी गई। रीको में स्थित दमकल सेंटर से गाडिय़ा कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। लेकिन आग बढ़ती गई। बढ़ती आग को देखते हुए मुकुंदगढ़ से भी दमकल की गाड़ी को झुंझुनूं बुलाया गया। रात दो बजे से सुबह तक लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास जारी रहे। सुबह 6 बजे आग पर काफी हद तक काबू पाने की कोशिश की गई। हालांकि आग अभी पूरी तरह से काबू में नहीं हो पाई है।
एक दर्जन से अधिक गाडियां जलने का अनुमान
आग की सूचना मिलने के बाद शो रूम के मैनेजर ओम सिंह मौके पर पहुंचे। आग को देखकर तुरंत ही दमकल सेंटर में सूचना दी गई। दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई। आग बहुत ही विकराल रूप से ले चुकी थी। दमकल की पांच गाडियों को करीब आठ .आठ चक्कर लगाने पड़े। करीब चार घंटे तक प्रयास किए गए। झुंझुनूं नगर परिषद की तीन गाडियां, एक दमकल को मुकुंदगढ़ और एक दमकल को नवलगढ़ से बुलाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शो रूम के शीशे तोडक़र धुएं को बाहर निकाला जा रहा है। सूचना मिलने के बाद काफी भीड़ मौके पर जुट गई।