Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan News: ‘सबूत’ देकर बोले कांग्रेस विधायक, पुलिस ने 2 हजार रुपये लेकर चोरी का बकरा बेच दिया

Rajasthan News: ‘सबूत’ देकर बोले कांग्रेस विधायक, पुलिस ने 2 हजार रुपये लेकर चोरी का बकरा बेच दिया

Rajasthan News: जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस विधायक सोलंकी पुलिस से खासे नाराज दिखे और उन्होंने पुलिसकर्मियों को ‘निकम्मा और नकारा’ करार दे दिया।

Edited By: Vineet Kumar @JournoVineet
Published : Jul 26, 2022 20:07 IST, Updated : Jul 26, 2022 20:07 IST
Rajasthan News, Police Selling Stolen Goat, MLA Police Selling Stolen Goat
Image Source : INDIA TV Representational Image.

Highlights

  • विधायक ने कहा कि पुलिस द्वारा चोरी का बकरा बेचे जाने के पूरे सबूत हैं।
  • सोलंकी ने कहा कि अक्षम पुलिसकर्मियों की जगह अच्छे पुलिसवालों की तैनाती हो।
  • खेल मंत्री चांदना ने कमिश्नर से मामले की जांच करने को कहा है।

Rajasthan News: राजस्थान में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें सूबे के एक विधायक ने पुलिस पर ही चोरी का बकरा बेचने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के कांग्रेस मुख्यालय में हो रही मंत्रियों की जनसुनवाई में कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने सूबे की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने चोरी हो चुके एक बकरे को 2 हजार रुपये में बेचा। सोलंकी ने अपने आरोपों के समर्थन में एक ‘सबूत’ भी पेश किया। विधायक के आरोपों के बाद खेल मंत्री अशोक चांदना ने कमिश्नर ने मामले की जांच के लिए कहा है।

विधायक ने पुलिस को ‘निकम्मा और नकारा’ कहा

जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस विधायक सोलंकी पुलिस से खासे नाराज दिखे और उन्होंने पुलिसकर्मियों को ‘निकम्मा और नकारा’ करार दे दिया। खेल मंत्री चांदना को सबूत के तौर पर वीडियो देते हुए सोलंकी ने जयपुर की कोटखावदा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोलंकी ने मामले के बारे में बताते हुए कहा कि 22 जुलाई को कोटखावदा थाने में बकरा चोरी का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि बकरा बाद में मिल भी गया, लेकिन पुलिस ने मिलीभगत करके उसे किसी और शख्स को बेच दिया। 

सोलंकी ने ज्ञापन में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सोलंकी ने एक ज्ञापन में कहा, ‘इस बात के पूरे सबूत हैं। जिस शख्स के पास बकरा मिला है, उसने साफ बताया कि इसे पुलिसकर्मियों ने उसे 2 हजार रुपये में बेचा है। पुलिस बराबर नीचे गिरती जा रही है, क्योंकि अब उन्होंने बकरे बेचना भी शुरू कर दिया है। हमारे मवेशी कहां सुरक्षित रहेंगे, जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे? इसलिए मैं यहां यह शिकायत लेकर आया हूं। हमने इस पूरी घटना के वीडियो सबूत भी दिए हैं। जब से पुलिस कमिश्नरेट बना है, चोरी सहित सभी तरह के अपराध बढ़े हैं।’

‘जांच में साफ होगा कि बकरे को किसने चुराया था’
सोलंगी ने ग्रामीण पुलिस थानों को कमिश्नरेट से बाहर लाने की मांग की ताकि SDM उसपर निगरानी रख सकें। उन्होंने कहा कि कोटखावदा चाकसू क्षेत्र में नकारा पुसिसकर्मियों को लगाया गया है, इनकी जगह अच्छे पुलिसवाले नियुक्त किए जाएं ताकि अपराध पर काबू पाया जा सके। वहीं, विधायक द्वारा मामले को उठाए जाने के बाद जनसुनवाई कर रहे खेल मंत्री चांदना ने कहा कि कमिश्नर को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘अब जांच में ही साफ होगा कि बकरे को पुलिस ने चुराया था या किसी और ने। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement