Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan News: "झारखंड में सरकार गिराने का प्रयास कर रही भाजपा," मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा बयान

Rajasthan News: "झारखंड में सरकार गिराने का प्रयास कर रही भाजपा," मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा बयान

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झारखंड में सरकार को गिराने के प्रयास कर रही है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: September 19, 2022 23:29 IST
Rajasthan CM Ashok Gehlot(File Photo)- India TV Hindi
Image Source : PTI Rajasthan CM Ashok Gehlot(File Photo)

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झारखंड में सरकार को गिराने के प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि राजस्‍थान में सरकार गिराने की भाजपा की योजना सफल नहीं हो सकी क्योंकि कांग्रेस ने उन्हें (भाजपा) यहां अपने इरादे में कामयाब नहीं होने दिया। गहलोत ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘ मैं बार-बार कह रहा हूं कि भाजपा ने देश में खरीद-फरोख्त का नया मॉडल पेश किया है। राज्य सरकारें गिरा रहे हैं पहले अरुणाचल प्रदेश, कनार्टक, फिर मध्य प्रदेश, महाराष्‍ट्र अब इनकी दृष्टि कई जगह पर है झारखंड में भी प्रयास कर रहे हैं।’’ 

भाजपा विधायकों ने दोबारा बैठक बुलाने पर द‍िया धरना 

भाजपा विधायकों ने व‍िधानसभा सत्र का सत्रावसान किए बिना सदन की बैठक दोबारा बुलाए जाने पर आपत्ति जताते हुए सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के कार्यालय में धरना द‍िया। गहलोत ने इस बारे में कहा, ‘‘ये (भाजपा विधायक) विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में धरना दे रहे हैं, लेकिन इनसे पूछो कि ये नौबत क्यों आ रही है? विधानसभा (की बैठक) निरंतर क्‍यों रखी गई ?‘‘ उन्होंने आरोप लगाया कि वे राज्‍य सरकारें गिरा रहे हैं जैसे कि पहले अरुणाचल प्रदेश और कनार्टक फिर मध्‍यप्रदेश, महाराष्ट्र अब इनकी दृष्टि कई जगह पर है, झारखंड में भी प्रयास कर रहे हैं। 

लगातार बैठक करने का नुकसान भी हुआ

गहलोत ने कहा, ‘‘हमने जानबूझकर व‍िधानसभा की बैठक निरंतर रखी। हमने तो इनकी चलने नहीं दी वरना इनका बस चले तो ये तो कभी भी सरकार गिरा दें।’’ मुख्यमंत्री ने गहलोत कहा, ‘‘विधानसभा की बैठक न‍िरंतर जारी रखने का नुकसान भी हमें हुआ, क्‍योंकि हम कई अध्‍यादेश लाते, पर ला नहीं पाए, लेकिन आज ये धरना देकर नाटक कर रहे हैं।’’ 

पहली प्राथमिकता गायों को बचाना

गोवंश में लंपी चर्म रोग को लेकर मुख्‍य विपक्षी दल भाजपा द्वारा सरकार को घेरे जाने पर गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है कि लम्पी चर्म रोग से गायों की जान कैसे बचे, लेकिन टीका और दवाएं केंद्र सरकार देगी। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि इसको राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement