Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan News: राजस्थान के CM अशोक गहलोत का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा: 'सुरक्षाबलों के ट्रक इनके ऑफिस में अवैध पैसा पहुंचाते हैं'

Rajasthan News: राजस्थान के CM अशोक गहलोत का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा: 'सुरक्षाबलों के ट्रक इनके ऑफिस में अवैध पैसा पहुंचाते हैं'

Rajasthan News: अशोक गहलोत ने सोमवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Aug 16, 2022 14:21 IST, Updated : Aug 16, 2022 14:47 IST
Rajasthan CM Ashok Gehlot
Image Source : PTI (FILE). Rajasthan CM Ashok Gehlot

Highlights

  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं - गहलोत
  • यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है देश के साथ - अशोक गहलोत
  • सोमवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में बोले CM

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने दफ्तरों में 'अवैध धन' लाने के ल‍िए अर्धसैनिक बलों के ट्रकों का दुरुपयोग करती है। 

उन्होंने कहा है कि जहां कहीं भी भाजपा की सरकार होती है, वहां अर्धसैनिक बल या पुलिस के ट्रक पार्टी के मुख्यालय में जमा करने के लिए बक्सों में पैसा भरकर ले आते हैं। वहीं, भाजपा ने मुख्‍यमंत्री के इस आरोप को बेबुनियादी बताते हुए कहा है कि गहलोत ऐसे बयान देकर देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात अर्धसैन‍िक बलों व पुलिस के जवानों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। 

Rajasthan CM Ashok Gehlot

Image Source : PTI
Rajasthan CM Ashok Gehlot

जहां बीजेपी की सरकार, वहां ट्रक में बक्‍से भरकर पैसा लाते हैं - गहलोत 

अशोक गहलोत ने सोमवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, “ये (भाजपा वाले) क्या करते हैं, मालूम है आपको? ये अर्धसैनिक बलों या पुलिस वालों को पकड़ते हैं, जहां इनकी सरकारें होती हैं। ट्रक में बक्‍से भरकर पैसा लाते हैं, उसे भाजपा के दफ्तर के पिछले हिस्से में ले जाते हैं और फिर बक्से उतारकर अंदर पहुंचाते हैं। गाड़ी पुलिस की होती है, उसे पकड़े कौन? लोग सोचते हैं इनके रंगरूट आए होंगे मदद करने। 

अगर मुख्यमंत्री के पास कोई ठोस सबूत है तो वह सार्वजनिक क्यों नहीं करते - बीजेपी 

गहलोत ने आगे कहा, “यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है देश के साथ। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है, सच्चाई आपके साथ है।” वहीं, अशोक गहलोत के इन आरोपों के बाद भाजपा नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार करते हुए गहलोत के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी आदत के अनुसार भाजपा शासित राज्यों में अर्धसैनिक बलों व पुलिस के सहयोग से ट्रकों में दो नंबर का पैसा भरकर भाजपा के दफ्तरों में पहुंचाने का जो बेबुनियाद आरोप लगाया है, उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।” राठौड़ ने कहा, “मुख्यमंत्री ऐसे बचकाने बयान देकर देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बलों व पुलिस के जवानों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।” भाजपा नेता ने सवाल किया, “अगर मुख्यमंत्री जी के पास कोई ठोस सबूत है तो वह सार्वजनिक क्यों नहीं करते? इतने दिनों तक चुप क्यों रहे?”

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement