Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan News: राजस्थान में CM गहलोत की डीपी लगाकर की जा रही ठगी, ज्यादातर सरकारी कर्मचारी बनाए जा रहे शिकार

Rajasthan News: राजस्थान में CM गहलोत की डीपी लगाकर की जा रही ठगी, ज्यादातर सरकारी कर्मचारी बनाए जा रहे शिकार

Rajasthan News: ठगी का ताजा मामला बाड़मेर का है, जहां एक अज्ञात ठग ने बाड़मेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ.पी. विश्नोई को एक ऐसे मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप कॉल किया जिसकी डीपी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर थी। हालांकि अधिकारी ने कॉल का जवाब नहीं दिया।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jul 29, 2022 15:06 IST, Updated : Jul 29, 2022 15:06 IST
Ashok Gehlot
Image Source : INDIA TV Ashok Gehlot

Highlights

  • राज्य में बढ़ते जा रहे ठगी के मामले
  • CM अशोक गहलोत की DP लगाकर ठगी का प्रयास
  • इस ठगी में पुलिस को तेलंगाना की किसी गैंग के शमिल होने की संभावना

Rajasthan News: व्हाट्सएप पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो लगाकर विशेषकर सरकारी कर्मचारियों को ठगने का प्रयास करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है और शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि इसके पीछे तेलंगाना का कोई गिरोह शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह राज्‍य में तैनात भारतीय पुलिस सेवा IPS एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारियों की फोटो व्हाट्सऐप की डीपी में लगाकर कर्मचारियों को ठगने का प्रयास कर चुका है।

बाड़मेर में सामने आया है ताजा मामला 

 
अधिकारियों ने बताया कि इसका ताजा मामला बाड़मेर का है, जहां एक अज्ञात ठग ने बाड़मेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ.पी. विश्नोई को एक ऐसे मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप कॉल किया जिसकी डीपी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर थी। अधिकारी ने कॉल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद आरोपी ने एक संदेश भेजकर 30 वस्तुओं की ऑनलाइन खरीद के बदले तीन लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा। बिश्नोई ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी का प्रयास था इसलिए मैंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। चूंकि मुख्यमंत्री के नाम और डीपी का दुरुपयोग किया जा रहा था, इसलिए मैंने इसके बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सूचित किया।’’ हालांकि, उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई। 

इससे पहले भी आ चुके हैं मामले 

गौरतलब है कि इससे पहले भी राज्‍य के मंत्रियों और आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों की फोटो व्हाट्सऐप डीपी में लगातार सरकारी कर्मचारियों को ठगने का प्रयास हो चुका है। अप्रैल माह में एक युवक ने तिजारा (अलवर) के विधायक संदीप यादव से व्हाट्सऐप पर संपर्क किया। प्रोफाइल में गहलोत एक फोटो लगी थी। संक्षिप्त बातचीत के बाद आरोपी ने विधायक से गूगल पे के माध्यम से 30,000 रुपये जमा करने के लिए कहा। पुलिस ने इस मामले में 28 वर्षीय कंप्यूटर इंजीनियर को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया। 

पिछले हफ्ते भी हुआ था ठगी का प्रयास 

इसी सप्ताह, राज्‍य के पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर के नाम से लोगों को फर्जी संदेश भेजने का मामला सामने आया था। राज्‍य पुलिस ने दो मोबाइल नंबर साझा करते हुए लोगों से सतर्क रहने और ऐसे किसी भी संदेश पर ध्‍यान नहीं देने तथा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा। इसी तरीके से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एम.एन.के नाम पर ठगी करने का प्रयास किया गया। ठग ने अपने व्हाट्सऐप नंबर में उनकी फोटो लगाकर विभाग के अधिकारियों को संदेश भेजे और खुद को बैठक में व्यस्त बताकर अधिकारियों से धनराशि, गिफ़्ट वाउचर मांगे। मामला संज्ञान में आने के बाद दिनेश एम.एन. ने लोगों को इस बारे में आगाह किया। वहीं, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन मामलों की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है और ऐसा लगता है कि तेलंगाना का ठग गिरोह इसमें शामिल है। अधिकारी ने कहा, ‘‘जयपुर में हाल में धोखाधड़ी के प्रयासों को देखते हुए, आरोपियों की पहचान के लिए एक टीम का गठन किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ऐसे मामलों के पीछे तेलंगाना से एक गिरोह के सक्रिय होने की आशंका है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement