Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. गहलोत सरकार संवेदनहीन, गायों को भगवान भरोसे छोड़ रखा है: सतीश पूनिया

गहलोत सरकार संवेदनहीन, गायों को भगवान भरोसे छोड़ रखा है: सतीश पूनिया

Rajasthan News: सतीश पूनिया ने कहा, 10 लाख से अधिक गोवंश संक्रमित है, ऐसे में राज्य सरकार के स्तर पर लंपी संक्रमण को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना की जरुरत है।

Edited By: Malaika Imam
Published : Sep 07, 2022 23:28 IST, Updated : Sep 07, 2022 23:28 IST
BJP Rajasthan President Satish Poonia
Image Source : PTI BJP Rajasthan President Satish Poonia

Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गायों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि लाखों गायों की मौत लंपी चर्म रोग से हुई है, लेकिन राज्य सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जालोर और सिरोही सहित राजस्थान के सभी जिलों में गायों और अन्य जानवरों में लंपी चर्म रोग का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे लाखों गायों की मौत हो चुकी है। 

'10 लाख से अधिक गोवंश संक्रमित है'

उन्होंने कहा कि 10 लाख से अधिक गोवंश संक्रमित है, ऐसे में राज्य सरकार के स्तर पर लंपी संक्रमण को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना की जरूरत है, लेकिन सरकार ने गायों को भगवान भरोसे छोड़ रखा है। उन्होंने कहा, "लंपी संक्रमण से गायों को बचाने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर ना तो उचित उपचार की सुविधा है और ना ही राज्य सरकार गायों के टीकाकरण पर ध्यान दे रही है। ऐसे में लाखों गाय काल कवलित हो चुकी हैं, जिनके शवों के निस्तारण के लिए गहलोत सरकार जमीन भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है।" 

उन्होंने मांग की कि लंपी संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर सभी जिलों में विशेष दल गठित हों, पशुपालन विभाग में लंबित भर्तियां पूरी हों, पशुओं के लिए दवाईयों एवं टीकाकरण की उचित उपलब्धता हो और साथ ही समय पर इलाज मिले, जिससे गायों सहित सभी पशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। 

Rajasthan CM Ashok Gehlot

Image Source : FILE PHOTO
Rajasthan CM Ashok Gehlot

उन्होंने कहा कि जिन पशुपालकों एवं किसानों के पशुओं की संक्रमण से मौत हो गई, उनको राज्य सरकार आर्थिक संबल प्रदान करे, जिससे उन्हें आजीविका में मदद मिल सके। एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, लंपी चर्म रोग से अब तक 45,063 पशुओं की मौत हो चुकी है। वहीं, इस बीमारी से प्रभावित पशुओं की संख्या 10,36,610 है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement