Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan News: राजस्‍थान में अवैध खनन को लेकर 339 मामले दर्ज, पकड़े गए 164 व्यक्ति

Rajasthan News: राजस्‍थान में अवैध खनन को लेकर 339 मामले दर्ज, पकड़े गए 164 व्यक्ति

Rajasthan News: इसके तहत राज्‍य में 21 जुलाई से जारी अभियान में 8 अगस्त तक खनन विभाग ने 726, पुलिस ने 210 और वन विभाग ने 25 मामले दर्ज किए। अभियान में 339 FIR दर्ज कराई गई है, जिसमें खनन विभाग ने 184, पुलिस ने 131 और वन विभाग ने 24 FIR दर्ज की।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Aug 10, 2022 11:46 IST, Updated : Aug 10, 2022 11:46 IST
Representational Image
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • बीते 19 दिनों में 339 FIR दर्ज
  • अभियान के दौरान कुल 917 वाहन जब्त
  • भीलवाड़ा ज‍िले में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई

Rajasthan News: राजस्‍थान में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में पिछले 19 दिनों में 339 FIR दर्ज की गई हैं और 164 व्यक्तियों को पकड़ा गया है। इस दौरान राज्य भर में 4 करोड़ 36 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। 

अभियान में 339 FIR दर्ज 

अधिकारियों बताया कि खनन विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत राज्‍य में 21 जुलाई से जारी अभियान में 8 अगस्त तक खनन विभाग ने 726, पुलिस ने 210 और वन विभाग ने 25 मामले दर्ज किए। अभियान में 339 FIR दर्ज कराई गई है, जिसमें खनन विभाग ने 184, पुलिस ने 131 और वन विभाग ने 24 FIR दर्ज की। इसी तरह से तीनों विभागों के प्रयासों से 164 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

कुल 917 वाहन जब्त

अभियान के दौरान पिछले 19 दिनों में कुल 917 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इस दौरान खनन विभाग ने करीब चार करोड़ रुपये और पुलिस और वन विभाग ने 36 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले महीने राज्‍य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पूरे राज्‍य में अवैध खनन के खिलाफ सर्वाधिक 66 कार्रवाई भीलवाड़ा ज‍िले में की गई है।

खान मंत्री के जिले में ज्यादा अवैध खनन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में सबसे अधिक अवैध खनन गहलोत सरकार में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के बारां जिले में ही हो रहा है. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के कोटा जिले में अवैध खनन के मामले सामने आए हैं. आंकड़ों को देखें तो राज्य में जनवरी 2020 से जनवरी 2022 तक 2 सालों में अवैध खनन के 4,868 मामले सामने आए हैं जो बीते 3 सालों में 9 हजार से अधिक बढ़े हैं।

वहीं इस दौरान खान विभाग ने 1303 और वन विभाग ने 3565 मामले अवैध खनन को लेकर दर्ज किए हैं। बता दें कि इसकी जानकारी बीजेपी विधायक संदीप शर्मा के सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में दी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement