जयपुर: राजस्थान सरकार ने एक जून से स्मारकों को खोलने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दिया है। किसी भी स्मारक, संग्रहालय को खोलने से पहले सुबह में और फिर दोपहर में उसे सैनिटाइज करना होगा। इसके साथ ही जो भी स्टाफ वहां पर तैनात होंगे उनकी नियमित थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं स्मारकों पर सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करना होगा और मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
एक जून से खुलनेवाले स्मारकों में शुरुआत के कुछ दिनों के लिए पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। वहीं नेशनल पार्क में सफारी की दरों में भी कमी की जाएगी। आपको बता दें कि प्रदेश में 18 मार्च से स्मारक और नेशनल पार्क बंद थे। एक अनुमान के मुताबिक पर्यटन से जुड़े व्यवसाय को लॉकडाउन की वजह से करीब 4 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है।