Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: 1 जून से खुलेंगे स्मारक और अभ्यारण्य, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

राजस्थान: 1 जून से खुलेंगे स्मारक और अभ्यारण्य, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

राजस्थान सरकार ने एक जून से स्मारकों को खोलने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दिया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 29, 2020 07:44 pm IST, Updated : May 29, 2020 07:44 pm IST
राजस्थान: 1 जून से खुलेंगे स्मारक, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान: 1 जून से खुलेंगे स्मारक, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

जयपुर: राजस्थान सरकार ने एक जून से स्मारकों को खोलने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दिया है। किसी भी स्मारक, संग्रहालय को खोलने से पहले सुबह में और फिर दोपहर में उसे सैनिटाइज करना होगा। इसके साथ ही जो भी स्टाफ वहां पर तैनात होंगे उनकी नियमित थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं स्मारकों पर सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करना होगा और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 

एक जून से खुलनेवाले स्मारकों में शुरुआत के कुछ दिनों के लिए पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। वहीं नेशनल पार्क में सफारी की दरों में भी कमी की जाएगी। आपको बता दें कि प्रदेश में 18 मार्च से स्मारक और नेशनल पार्क बंद थे। एक अनुमान के मुताबिक पर्यटन से जुड़े व्यवसाय को लॉकडाउन की वजह से करीब 4 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है।

 

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement