Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: नाबालिग से गैंगरेप मामले में कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ FIR, पांच और नाम शामिल

राजस्थान: नाबालिग से गैंगरेप मामले में कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ FIR, पांच और नाम शामिल

मंडावर के थाना प्रभारी नाथू लाल ने कहा कि राजगढ़ विधायक के बेटे दीपक मीणा समेत तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दो अन्य के खिलाफ भी सामूहिक दुष्कर्म और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 26, 2022 18:32 IST
Mandavar SHO Nathulal Meena
Image Source : TWITTER/ANI Mandavar SHO Nathulal Meena

Highlights

  • राजस्थान के दौसा में नाबालिग से गैंगरेप का मामले
  • FIR में राजगढ़ से कांग्रेस विधायक के बेटे का नाम
  • धमकी देने के लिए अश्लील वीडियो भी बनाया था

नई दिल्ली: राजस्थान के दौसा जिले में 15 साल की नाबालिग से कथित गैंगरेप के मामले में राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना फरवरी की है जब आरोपी लड़की को महवा-मंडावर रोड स्थित एक होटल में ले गए और वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने धमकी देने के लिए अश्लील वीडियो भी बनाया। 

मंडावर के थाना प्रभारी नाथू लाल ने कहा कि राजगढ़ विधायक के बेटे दीपक मीणा समेत तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दो अन्य के खिलाफ भी सामूहिक दुष्कर्म और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है और बयान दर्ज कर लिया गया है। 

राजस्थान पुलिस ने जानकारी दी कि दो अन्य आरोपी विवेक शर्मा और नेतराम नामजद हैं। पुलिस ने कहा कि शर्मा ने पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये नकद और आभूषण लिए। मामले में परिजनों ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में शर्मा की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद पीड़ित लड़की ने आपबीती अपनी मां के साथ साझा करने का साहस किया। 

वहीं राजस्थान में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ जब दुष्कर्म के आरोप लगते हैं तो न केवल राजस्थान शर्मसार होता है, बल्कि राजस्थान की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा होता है. पूनियां ने कहा कि राज्य में एक साल में 6337 दुष्कर्म की घटनाओं में एक कड़ी और जुड़ती है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि राज्य में कानून का राज खत्म हो गया।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement