Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, 3 महिला SI समेत 7 लोग गिरफ्तार

राजस्थान: पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, 3 महिला SI समेत 7 लोग गिरफ्तार

राजस्थान पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें 3 महिला एसआई भी शामिल हैं। अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह ने इस बारे में बयान भी जारी किया है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: June 08, 2024 22:42 IST
3 महिला SI समेत 7 लोग गिरफ्तार	- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC 7 लोग गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के प्रश्नपत्र लीक मामले में शनिवार को तीन महिला प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों (एसआई) समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) और जोधपुर के मंडोर प्रशिक्षण केंद्र से गिरफ्तार किया गया। 

अधिकारियों ने क्या बताया?

अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह ने एक बयान में कहा कि टीम ने उस स्कूल के संचालक दिनेश सिंह चौहान को गिरफ्तार किया जहां एसआई भर्ती-2021 का पेपर हुआ था। पेपर नरेश दान चारण और प्रवीण कुमार ने हल किया। पेपर की व्यवस्था पौरव कलेर ने की थी। 

परीक्षा देने वाली तीन प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों मनीषा सिहाग, अंकिता गोदारा और प्रभा बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एसओजी को कुछ समय पहले इन तीनों अभ्यर्थियों के बारे में शिकायत मिली थी। 

एसओजी टीम तीनों पर नजर रख रही थी और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) से इनका रिकॉर्ड मांगा गया था। एसओजी की टीम दो अप्रैल को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) पहुंची थी जहां आरोपियों से पूछताछ की गई जिसके बाद 15 प्रशिक्षु एसआई को हिरासत में लिया गया और एसओजी मुख्यालय लाया गया। इन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें दो महिला और 13 पुरुष उप-निरीक्षक शामिल हैं। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement