लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सात चरणों का मतदान हो चुका है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर शुरुआती दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। अब सभी को चार जून को आने वाले नतीजों का इंतजार है लेकिन आम लोगों को एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बड़ी उत्सुकता है। यहां हम बता रहे हैं कि इंडिया टीवी CNX के एग्जिट पोल में राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। राजस्थान की कुछ चर्चित सीटों में जोधपुर, चुरू, बाड़मेर, कोटा, सीकर, जालौर और नागौर पर सभी की नजरे हैं।
राजस्थान में 25 में से 24 सीटें पहले से बीजेपी के पास है। इस बार कहा जा रहा है कि कांग्रेस यहां अपनी खोई हुई कुछ जमीन वापस हासिल करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि राजस्थान की एक-दो सीटों पर बीजेपी पीछे रह सकती है। दिल्ली में INDIA अलायंस की मीटिंग में निश्चित तौर पर राजस्थान पर भी चर्चा हुई लेकिन सबसे जरूरी होता है नंबर। EXIT पोल के नंबर अब आपको दिखाते हैं-
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के नतीजे यहां देखें-
किसको कितनी सीटें?
एग्जिटल पोल के मुताबिक राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं वहीं, कांग्रेस 2-4 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।
पार्टी | सभावित सीटें |
BJP | 21-23 |
कांग्रेस | 2-4 |
अन्य | 0-0 |
2019 के नतीजे
2019 और 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। 2019 में नागौर लोकसभा सीट पर बीजेपी समर्थित हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) को जीत हासिल हुई थी और अन्य सभी 24 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी चुने गए थे। वहीं, इस बार भी सभी सीटों पर बीजेपी अपनी जीत का दावा कर रही है लेकिन कांग्रेस के दावे और कुछ सीटों पर निर्दलियों की चुनौती ने नतीजों को दिलचस्प बना दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं।