Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: जयपुर में हुआ भयानक हादसा, पुल से नीचे गिरा ट्रक; ड्राइवर की मौत

राजस्थान: जयपुर में हुआ भयानक हादसा, पुल से नीचे गिरा ट्रक; ड्राइवर की मौत

राजस्थान के जयपुर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। जयपुर जिले में एक ट्रक के पुल से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 16, 2023 23:53 IST, Updated : May 16, 2023 23:53 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

राजस्थान के जयपुर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। जयपुर जिले में एक ट्रक के पुल से नीचे गिर गया, जिस कारण ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया क‍ि यह हादसा शिवदासपुरा में रिंग रोड पर हुआ, जब आगरा रोड से अजमेर रोड की ओर जा रहा ट्रक पुल से गिर गया और उसमें आग लग गई। उसने बताया कि ट्रक चालक की पहचान तरुण (उम्र करीब 35 वर्ष) के रूप में हुई है जो ट्रक में जिंदा जल गया। पुलिस के अनुसार आग बुझाने के बाद ट्रक के केबिन में चालक का जला हुआ शव मिला। पुलिस ने कहा कि संभवत: झपकी आने के कारण चालक का ट्रक पर से नियंत्रण खो गया और वह हादसे का शिकार हो गया। 

एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत 

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर एवं बिजनौर जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में सोमवार को एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक बच्‍ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने बताया कि मरने वालों की पहचान सुनील कुमार अहिरवार (25) और विनोद (21) के रूप में की गयी है जिनकी मौत मौके पर ही हो गयी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में गम्‍भीर रूप से घायल बच्‍ची शिवपति ने अस्‍पताल ले जाते वक्‍त रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया। 

इस बीच प्रदेश के बिजनौर जिले के एक पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार रात मुरादाबाद-बिजनौर मार्ग पर पैजनिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्‍कर मार दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसें में बाइक पर सवार पीर उमरी निवासी सलमान (25), फरदीन (23) और आसमीन (21) की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी युवक एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement