Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 12,201 नए मामले आए, 64 और मरीजों की मौत

Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 12,201 नए मामले आए, 64 और मरीजों की मौत

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 20, 2021 19:55 IST
राजस्थान में कोरोना के 12,201 नए मामले आए, 64 और मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE PHOTO राजस्थान में कोरोना के 12,201 नए मामले आए, 64 और मरीजों की मौत

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 12,201 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,38,785 हो गई है। साथ ही, 64 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 3268 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 85,571 हो गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार राज्य में मंगलवार को रिकार्ड 12,201 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,38,785 हो गई है जिनमें 85,571 रोगी उपचाराधीन हैं।

जानिए किस जिले में कितने नए मरीज मिले

पिछले 24 घंटे में जयपुर में 1875, जोधपुर में 1545, कोटा में 1382, उदयपुर में 932, अलवर में 650, भीलवाडा-सिरोही में 475-475, अजमेर में 439, बीकानेर में 401, डूंगरपुर में 355, पाली में 340, नये मरीज सामने आये। उन्होंने बताया कि राज्य में 3207 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,49,946 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बीते चौबीस घंटे में जोधपुर में 17, कोटा में 10, जयपुर में 9, उदयपुर में 7, अलवर-बीकानेर-चित्तोडगढ-दौसा में 2-2, अजमेर, भीलवाडा, बूंदी,चूरू, डूंगरपुर, झालावाड, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। 

आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले 

राजस्‍थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के आठ अधिकारियों के तबादले व पदस्‍थापन आदेश बुधवार को जारी किए जिसके तहत दिनेश कुमार यादव को जयपुर का संभागीय आयुक्‍त बनाया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजेंद्र भट्ट उदयपुर के नये संभागीय आयुक्‍त होंगे।

इसी तरह विकास सीतारामजी भाले को शासन सचिव (खेल व युवा मामले), जितेंद्र कुमार उपाध्‍याय को आयुक्‍त देवस्‍थान विभाग बनाया गया है। वहीं नथमल डिडेल हनुमानगढ़ व लोकबंधु बाड़मेर के नये जिला कलेक्‍टर होंगे। इसके अलावा अवधेश मीणा व मेघराज सिंह रतनू का भी तबादला किया गया है।

वहीं राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच सरकार ने दो आईएएस आबकारी आयुक्‍त जोगाराम व राजस्‍थान राज्‍य खनिज व खान निगम के निदेशक ओम प्रकाश कसेरा की सेवाएं अस्‍थाई तौर पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधीन की हैं।

ये भी पढ़ें:

Alert: यूपी में बिना मास्क और थूकते पकड़े जाने पर कटेगा भारी चालान

Coronavirus Second Wave: देश में कोरोना को लेकर पैनिक हो रही स्थिति, जानिए डॉ. हर्षवर्धन ने क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement