Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. सोशल मीडिया पर मतदाताओं को जागरूक करने में राजस्थान सबसे आगे, खास प्लान ने किया कमाल

सोशल मीडिया पर मतदाताओं को जागरूक करने में राजस्थान सबसे आगे, खास प्लान ने किया कमाल

चुनाव आयोग ने अप्रैल में सोशल मीडिया के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी की है, जिसमें राजस्थान और झारखंड ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है। सीईओ राजस्थान के ‘एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट्स पर पोस्ट की गई सामग्री को अप्रैल माह में करीब 11 लाख बार देखा गया।

Edited By: Shakti Singh
Published on: May 31, 2024 21:08 IST
CEO Rajasthan- India TV Hindi
Image Source : X/CEORAJSTHAN सीईओ राजस्थान

आम चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता में राजस्थान देश में अव्वल रहा और उसने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सोशल मीडिया रैंकिंग में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने देशभर में विभिन्न सोशल मीडिया मंच (‘एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब) पर मतदाता जागरूकता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी की है। 

चुनाव आयोग ने अप्रैल में सोशल मीडिया के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी की है, जिसमें राजस्थान और झारखंड ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है। सीईओ राजस्थान के ‘एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट्स पर पोस्ट की गई सामग्री को अप्रैल माह में करीब 11 लाख बार देखा गया। इस सामग्री को सबसे अधिक 6.83 लाख बार'एक्स' पर देखा गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई। सीईओ राजस्थान के सोशल मीडिया मंच पर क्षेत्रीय सामग्री को 'प्रेरक नारों' के साथ पोस्ट किया गया।

लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया का इस्तेमाल

लोकसभा चुनाव 2024 में सभी राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों दलों ने पहले की तुलना में डिजिटल मीडिया पर विज्ञापन के लिए कहां ज्यादा पैसा खर्च किया। सोशल मीडिया पर सभी बड़े नेताओं के भाषण लाइव किए गए। यूट्यूब, एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों के पास अपने पसंदीदा नेताओं का हर भाषण सुनने का मौका था। इस चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कई अफवाहें भी फैलीं, जिससे चुनाव आयोग और संबंधित राजनीतिक दलों का काम मुश्किल हुआ। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement