Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर IT रेड, मोबाइल जब्त, बच्चों को बाहर निकाला गया

राजस्थान: उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर IT रेड, मोबाइल जब्त, बच्चों को बाहर निकाला गया

राजस्थान में कोटा, अजमेर, जयपुर समेत कई जिलों में इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। IT रेड उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर की गई है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 02, 2025 11:33 IST, Updated : Jan 02, 2025 12:38 IST
राजस्थान में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई।
Image Source : INDIA TV राजस्थान में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई। (सांकेतिक फोटो)

राजस्थान में आयकर विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर सहित कई जगह इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर की गई है। आइए जानते हैं कि इससे जुड़े कौन से अपडेट अब तक सामने आए हैं।

बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, जिन ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। बच्चों को कोचिंग सेंटर से बाहर निकाला गया है और कोचिंग सेंटर के सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन आयकर विभाग ने जब्त कर लिए हैं।

फीस को लेकर अनियमितताएं

लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड क्यों पड़ी है। दरअसल, कोचिंग सेंटर में बच्चों की फीस को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गई हैं। इसी कारण आयकर विभाग ने इस रेड को अंजाम दिया है।

बंगाल में ईडी की कार्रवाई

दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की ओर से भी बड़ी कार्रवाई की जा रही है। PTI के मुताबिक, तमिलनाडु में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में ईडी की टीम ने गुरुवार को आठ स्थानों पर छापेमारी की है। एक अधिकारी ने बताया है कि कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, साल्ट लेक और बागुइहाटी इलाकों में पांच जगहों और अन्य जिलों में तीन जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई है।

ये भी पढ़ें- झुंझुनूं में घर से 300 मीटर की दूरी पर बोलेरो में जिंदा जला ड्राइवर, आग लगने से गाड़ी के गेट हुए लॉक, देखें- वीडियो


नए साल के पहले दिन ही भीलवाड़ा में पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, पत्थर मारकर ले ली जान

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement