Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan : बिना खाना खाए सो गया पति, पत्नी ने क्रिकेट बैट से सिर फोड़ दिया - लगे 15 टांके

Rajasthan : बिना खाना खाए सो गया पति, पत्नी ने क्रिकेट बैट से सिर फोड़ दिया - लगे 15 टांके

Rajasthan : राजस्थान के बिकानेर जिले का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है एक महिला किसी को क्रिकेट बैट से लगातार पीट रही है। पूरा माजरा पति पत्नी के बीच विवाद और फिर पति का बिना खाना खाए सो जाने को लेकर है।

Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published : Jul 14, 2022 13:19 IST, Updated : Jul 14, 2022 13:21 IST
Viral Video
Image Source : VIRAL VIDEO Viral Video

Highlights

  • राजस्थान का है मामला
  • आपसी झगड़े में पत्नी ने पति का सिर फोड़ दिया
  • पति को लगे हैं 15 टांके

Rajasthan : राजस्थान के बिकानेर जिले का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है एक महिला किसी को क्रिकेट बैट से लगातार पीट रही है। इस वीडियो के बारे में जब हमने जानकारी जुटाई तो पता चला कि पूरा माजरा पति पत्नी के बीच विवाद और फिर पति का बिना खाना खाए सो जाने को लेकर है। दरअसल पहले पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होता है, फिर पति बिना खाने खाए सोने चला जाता है। यह बात पत्नी को इतनी बुरी लगती है कि वह क्रिकेट बैट लेकर पति पर हमलावर हो जाती है और उसे दना-दन कई बैट मारती है। इतनी मार पड़ने के बाद पति की हालत गंभीर हो जाती है, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है और हां उसके सिर में 15 टांके लगाए जाते हैं।

महिला ने क्या कहा

पूरे मामले पर पत्नी का भी पक्ष सामने आया है, उसने कहा कि पति रोज़ शराब पी कर आता था और उसके साथ मारपीट करता था, इस मारपीट के बाद ही पत्नी को गुस्सा आ गया और उसने जवाब में पति की बैट से पीटाई कर दी। अब यह मामला थाने पहुंच चुका है और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। यह पूरी घटना बीकानेर शहर के नजदीक रिडमलसर गांव की बताई जा रही है।

लगातार पत्नी कर रही थी हमले

यह घटना मंगलवार रात 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 11 बजे रात के आस-पास पति अमीन जिसकी उम्र 35 वर्ष है और पत्नी अनीशा जिसकी उम्र 30 वर्ष है, की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई। जब आवाजें सुन कर पड़ोसी घर से बाहर आए, तो उन्होंने देखा की पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि, बहस के बीच में ही अनीशा बैट लेकर आई और पति पर हमलावर हो गई। अमीन दर्द से चिल्लाए जा रहा था और अनीशा लगातार हमला किए जा रही थी।

अस्पताल में चल रहा है इलाज

पड़ोसियों के मुताबिक जब पति हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया तो कुछ पड़ोसियों ने पति को बचाने की कोशिशि की। लेकिन पत्नी का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उसने अधमरे पति को पीटना जारी रखा। इसके बाद अमीन के घर वाले आ गए और अमीन को अस्पताल ले गए, जहां उसका अभी इलाज चल रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement