Highlights
- दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला
- राजनीतिक दबदबा कायम करना चाहता था देवा गुर्जर
- कोटा के आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था देवा गुर्जर
कोटाः चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में बदमाशों ने आपसी गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या कर दी। बदमाशों ने शैलून में घुसकर देवा गुर्जर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए। गैंगवार की इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। जिसमें देवा गुर्जर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस उसके शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा रही है। शहर में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला
शुरूआती जानकारी में पता चला है कि ये सनसनीखेज वारदात उस समय अंजाम दिया गया जिस समय देवा गुर्जर कोटा बेरियल चौराहे पर स्थित एक सैलून की दुकान पर बैठा था। तभी वहां एक दर्जन से भी अधिक हथियारबंद बदमाशों ने सैलून में घुसकर देवा गुर्जर पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। बदमाश बड़ी ही आसानी से इस घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए। वारदात की यह घटना पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने देवा गुर्जर की लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कौन था हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर
देवा गुर्जर कोटा के आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के चलते उसके खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज थे। इसके अलावा देवा गुर्जर सोशल मीडिया में काफी चर्चित था। वह अक्सर अपने फेसबुक पर लाइव आकर भड़काऊ संदेश भी जारी करता था। यही नहीं उसके यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं। वह हमेशा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड करता रहता था। देवा गुर्जर अपनी आपराधिक वारदातों के दम पर राजनीतिक रसूख कायम करना चाहता था।