Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, सीएम भजनलाल शर्मा ने दी जानकारी

राजस्थान सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, सीएम भजनलाल शर्मा ने दी जानकारी

विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' गोधरा ट्रेन स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुए अग्निकांड पर आधारित है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 20, 2024 14:25 IST, Updated : Nov 20, 2024 14:25 IST
The Sabarmati Report, The Sabarmati Report News, Bhajanlal Sharma
Image Source : FILE गोधरा कांड पर आधारित 'द साबरमती रिपोर्ट' की खूब चर्चा हो रही है।

जयपुर: राजस्थान सरकार ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, 'हमारी सरकार ने "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय के भ्रामक एवं मिथ्या प्रचार का भी खंडन करती है।'

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री करने का ऐलान

सीएम शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।' बता दें कि इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले कई अन्य राज्य फी इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। बता दें कि इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा ने मुख्य भूमिकाएं अदा की हैं।

2002 में गोधरा में हुई की घटना पर आधारित है फिल्म

फिल्म की रिलीज से पहले इसके विक्रांत मैसी ने कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं, लेकिन वह चिंतित नहीं हैं क्योंकि 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पूरी तरह तथ्यों पर आधारित है। बता दें कि यह फिल्म गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई आगजनी और उसके बाद गुजरात में भड़के सांप्रदायिक दंगों पर आधारित है। गोधरा ट्रेन स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के S-6 कोच अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी। उस घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे, जिसमें एक हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail