Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. भारत-पाक सीमा पर केवल एक परिवार के लिए बना मतदान केंद्र, राजस्थान का सबसे छोटा पोलिंग बूथ

भारत-पाक सीमा पर केवल एक परिवार के लिए बना मतदान केंद्र, राजस्थान का सबसे छोटा पोलिंग बूथ

राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने हैं और ऐसे में जनता का एक भी वोट व्यर्थ ना जाए इसके लिए निर्वाचन आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में बाड़मेर में प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र बनया गया है, जहां केवल एक ही परिवार को वोट करना है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Nov 10, 2023 16:10 IST, Updated : Nov 10, 2023 16:10 IST
rajasthan elections
Image Source : INDIA TV बाड़मेर के एक गांव में प्रदेश का सबसे छोटा पोलिंग बूथ

बाड़मेर: लोकतंत्र में एक-एक वोट बेशकीमती होता है। देश के हर नागरिक को मतदान का अधिकार मिले और आमजन ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा लें इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग हमेशा से ही प्रयास कर रहा है। इसी के चलते निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में प्रदेश का सबसे छोटा पोलिंग बूथ बनाया है। ये मतदान केंद्र भारत पाक सीमा पर स्थित एक छोटे से गांव में रहने वाली एक ही परिवार के लिए बनाया गया है। इस परिवार में कुल 35 सदस्य हैं।  

क्यों बनाना पड़ा सबसे छोटा पूलिंग बूथ?

दरअसल, पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर वाला बॉर्डर चौकी पोस्ट के पास स्थित बाड़मेर का पार गांव में एक ही परिवार के 35 लोग रहते हैं। इससे पहले इस गांव के लोगों को वोट डालने के लिए 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। सीमावर्ती क्षेत्र और सड़कों के अभाव के चलते इन लोगों को या तो यह दूरी पैदल पर चलकर तय करनी पड़ती थी या फिर ऊंट के सहारे दूसरे मतदान केंद्र तक जाना पड़ता था। लेकिन महिलाओं और बुजुर्गों के लिए इतना दूर जाना संभव नहीं था। ऐसे में गांव के पुरुष ही मतदान में हिस्सा ले पाते थे। 

इस बूथ पर हैं कुल 35 मतदाता

लिहाजा निर्वाचन आयोग ने इस गांव में एक अलग से मतदान बूथ की स्थापना की है, जिसको लेकर गांव वालों ने खुशी जाहिर की है। गांव वालों का कहना है कि अब वह भी लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मतदान में हिस्सा ले पाएंगे। भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बाड़मेर का पार राज्य का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। इस केंद्र पर 17 महिलाएं और 18 पुरुष मिलाकर कुल 35 मतदाता ही हैं। निर्वाचन विभाग द्वारा हर किसी को मतदान का अधिकार मिले, इसके लिए किया जा रहा ये प्रयास सराहनीय है।

केवल 5 लोगों के लिए पोलिंग बूथ

इसी तरह छतीसगढ़ में भी एक सबसे छोटा मतदान केंद्र है। राज्य की पहली विधानसभा भरतपुर सोनहत के शेराडांड़ गांव में केवल पांच मतदाता हैं। इन पांच वोटरों के लिए प्रशासन अलग से मतदान केंद्र बनाता है। यह मतदान केंद्र छतीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र है और सम्भवतः देश का भी सबसे छोटा मतदान केंद्र शेराडांड़ ही है। घने जंगलों के बीच इस शेराडांड़ में केवल तीन घर हैं।

(रिपोर्ट- कन्हैयालाल दलोरा)

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक के हसनंबा मंदिर में टूट गया बिजली का तार और फैल गया करंट, मच गई भगदड़

'कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत है', प्रमोद कृष्णम का बड़ा आरोप

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement