Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में चेहरा विहीन BJP! वसुंधरा राजे ने बनाई दूरी, जानिए कैसा है परिवर्तन यात्रा का रिस्पॉन्स

राजस्थान में चेहरा विहीन BJP! वसुंधरा राजे ने बनाई दूरी, जानिए कैसा है परिवर्तन यात्रा का रिस्पॉन्स

परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय नेताओं और वसुंधरा राजे की गैर-मौजूदगी अब कई अटकलों को हवा दे रही है। बीजेपी कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर इन यात्राओं में शामिल होने से कतरा रहे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: September 18, 2023 10:48 IST
vasundhara raje- India TV Hindi
Image Source : PTI वसुंधरा राजे

जयपुर: भाजपा राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में 'परिवर्तन यात्राएं' निकाल रही है, हालांकि, पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 'कमी खल रही है' और समझ नहीं पा रहे हैं कि 'कोई प्रमुख चेहरा' अभियान का नेतृत्व क्‍यों नहीं कर रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजे भीड़ खींचने वाली थीं और अपनी रैलियों के दौरान कार्यकर्ताओं में प्रेरणा और उत्साह लाती थीं। इन कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे अलग-अलग स्थानों पर इन यात्राओं में शामिल होने से कतरा रहे हैं। उनका दावा है कि उनका तथाकथित स्थानीय नेताओं से कोई संबंध नहीं है क्योंकि पार्टी में एक चेहरा नहीं बल्कि कई चेहरे हैं जो आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं।

रैलियों में खाली कुर्सियां बन रही सुर्खियां

दरअसल, राज्य के कई हिस्सों में पार्टी नेताओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा क्योंकि रैलियों में भीड़ नहीं थी बल्कि खाली कुर्सियां ही सुर्खियां बन रही थीं। इस यात्रा को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस यात्रा में केंद्रीय नेताओं और वसुंधरा राजे की गैर-मौजूदगी भी अब कई अटकलों को हवा दे रही है। विभिन्न शहरों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पुष्टि की कि पार्टी चेहरे की कमी के कारण कठिन समय का सामना कर रही है।

पोखरण विधानसभा से गुलाब सिंह कहते हैं, ''जब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रैलियां निकालती थीं तो चारों ओर उत्साह होता था और महिलाएं भी शामिल होती थीं। आजकल महिलाओं की भागीदारी कम है। साथ ही राजे के बाद पार्टी में कोई मजबूत चेहरा नहीं रहा है जिसे पार्टी कार्यकर्ता अपना नेता मान सकें। इसलिए वरिष्ठ नेताओं को इस मोर्चे पर सोचना चाहिए और एक चेहरा लाना चाहिए जिसके पास पार्टी कार्यकर्ता अपने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर सकें।''

महिला वोटर्स को लुभा रही गहलोत सरकार
उन्होंने कहा, वर्तमान में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावों का चेहरा बनाया गया है, हालांकि, हम हर स्थानीय मुद्दे के लिए उन तक नहीं पहुंच सकते हैं और इसलिए जमीनी स्तर पर चुनौती आती है। बाड़मेर विधानसभा से एक अन्य नेता लोकेश ने कहा कि गहलोत सरकार पहले ही महिलाओं की 50 फीसदी आबादी को मुफ्त मोबाइल फोन देकर टैप कर चुकी है। हालांकि, भाजपा ने अभी तक राजस्थान में ऐसी कोई पहल शुरू नहीं की है। भले ही भाजपा सरकार ने 'लाडली बहना' योजना के तहत महिलाओं को 3,000 रुपये देने की घोषणा की है, लेकिन राजस्थान में अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है जो महिला मतदाताओं को लुभा सके।'

पूर्वी राजस्थान में क्या है बीजेपी की स्थिति?
उन्होंने कहा, “जब राजे यात्राएं निकालती थीं, तो महिलाएं अपने आप उनके साथ जुड़ती थीं। वह था राजे और महिला मतदाताओं का जुड़ाव, जिसका वर्तमान में मौजूदा हालात में अभाव दिख रहा है इसलिए ऐसा लगता है कि महिला मतदाताओं को गहलोत सरकार ने लालच दिया है।'' हिंडौन सिटी के एक अन्य कार्यकर्ता अमन शर्मा ने कहा, “पूर्वी राजस्थान में भाजपा पहले से ही कमजोर है और यात्रा को यहां खराब प्रतिक्रिया मिली है। इसका कारण- रेगिस्तानी राज्य में चेहरे की कमी है। पार्टी कार्यकर्ताओं को यह समझ नहीं आ रहा है कि वे कहां जाएं या उन्हें किस नेता के साथ जाना चाहिए।''

बीजेपी नेता क्या कह रहे  हैं?
इस बीच, भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि यात्रा को व्यापक प्रतिक्रिया मिल रही है। विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ''यह 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' लोगों को इस कांग्रेस के कुशासन से मुक्त कराने के लिए कार्रवाई का आह्वान है। इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है जिससे पता चलता है कि कांग्रेस सरकार दोबारा सत्‍ता में नहीं आएगी।' इसके अलावा, पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बताया, “आज के समय में, रैलियों और यात्राओं में भीड़ से शायद ही कोई फर्क पड़ता है क्योंकि चुनाव मुद्दों और सोशल मीडिया पर लड़े जाते हैं। इसलिए भले ही भारी भीड़ न हो, हम निश्चित रूप से अपनी सरकार बनायेंगे।''

(इनपुट- IANS)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement