Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. CM पर सस्पेंस के बीच राजस्थान की 1 सीट पर चुनाव बाकी, जानिए कब होगी वोटिंग और मतगणना

CM पर सस्पेंस के बीच राजस्थान की 1 सीट पर चुनाव बाकी, जानिए कब होगी वोटिंग और मतगणना

राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था, लेकिन मौजूदा विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 05, 2023 15:45 IST, Updated : Dec 05, 2023 15:45 IST
voters
Image Source : PTI मतदाता

जयपुर: राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान पांच जनवरी 2024 को होगा। निर्वाचन आयोग (EC) ने यह जानकारी दी। करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट के लिए मतदान ‘‘स्थगित’’ कर दिया गया था। आयोग ने बताया कि करणपुर सीट पर मतदान पांच जनवरी को और मतगणना 8 जनवरी को होगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

12 दिसंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी और इसकी आखिरी तारीख 19 दिसंबर है। नामांकन पत्रों की छंटनी 20 दिसंबर को की जाएगी और 22 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। करणपुर सीट पर मतदान 15 नवंबर को स्थगित कर दिया गया था। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 का हवाला देते हुए बताया था कि यदि राष्ट्रीय या राज्य स्तर की किसी मान्यता प्राप्त पार्टी द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवार का मतदान से पहले निधन हो जाता है तो निर्वाचन अधिकारी उस सीट पर मतदान ‘‘स्थगित’’ कर देता है और मतदान के लिए नई तारीख की घोषणा बाद में की जाती है।

अधिनियम की धारा 52 (2) के अनुसार, ऐसे में निर्वाचन आयोग मान्यता प्राप्त उस राजनीतिक दल से किसी दूसरे उम्मीदवार को नामांकित करने के लिए कहता है जिसके उम्मीदवार का निधन हुआ हो।

हार-जीत का नहीं पड़ेगा सरकार पर असर

राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था, लेकिन मौजूदा विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। राज्य की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ और मतों की गिनती रविवार को संपन्न हुई। इसमें भाजपा को 115 सीट के साथ बहुमत मिला जबकि कांग्रेस 69 सीट पर सिमट गई। यहां पर ये साफ है कि करणपुर विधानसभा सीट पर किसी भी पार्टी का उम्मीदवार जीते या हारे इसका राजस्थान की सियासत पर कोई असर पड़ते नहीं दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement