राजस्थान विधानसभा चुनाव: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और और कहा कि 'एक बार राजेश पायलट जी ने कांग्रेस की भलाई के लिए उन्हें चुनौती दी थी, लेकिन यह बात इन्हें अच्छी नहीं लगी तो राजेश पायलट भी उनके सामने झुक गए, लेकिन देखिये कि इस बात की सजा वो आज उनके बेटे को दे रहे हैं। इसपर सचिन पायलट ने पीएम मोदी को जवाब दिया और कहा कि "मैंने प्रधानमंत्री का बयान देखा और यह तथ्यों से बहुत दूर था। सच्चाई यह है कि (राजेश) पायलट इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए लंबे समय तक लोगों की सेवा की। उनके बारे में ( कांग्रेस नेता ने कहा, ''प्रधानमंत्री की मुझ पर टिप्पणी से मेरा मानना है कि मेरी पार्टी और लोगों के अलावा किसी को भी मेरे वर्तमान और भविष्य की परवाह नहीं करनी चाहिए''
देखें सचिन पायलट ने क्या कहा
सचिन पायलट की टिप्पणी आज प्रधानमंत्री के उस बयान के जवाब में थी, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर अपने पिता राजेश पायलट के साथ वैसा ही व्यवहार करने के बाद सचिन पायलट को दंडित करने का आरोप लगाया था और कहा था कि जो कोई भी पार्टी (कांग्रेस) में सच बोलता है, उसे राजनीति से बाहर कर दिया जाता है।
पीएम मोदी ने लिखा है पत्र
पीएम मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था को लेकर राजसथान की कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उसने राज्य की साख को जो नुकसान पहुंचाया है उसकी किसी ने कल्पना भी नही की थी। उन्होंने इसे लेकर अपने लिखे पत्र में कहा, ‘‘अब यह मोदी की गारंटी है कि हम आने वाले वर्षो में राजस्थान को एक नयी ऊंचाई पर लेकर जायेंगे।’’
राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले राज्य की जनता को लिखे एक खुले पत्र में मोदी ने कहा, ‘‘आज स्थिति ये है कि राजस्थान में अपनी आस्था का पालन भी मुश्किल हो गया है।’’ उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि अपनी तुष्टिकरण की नीति के कारण कांग्रेस नीत सरकार आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करने तक से बची रही है।
ये भी पढ़ें
भ्रष्टाचार के आरोप में DGCA के डायरेक्टर कैप्टन अनिल गिल सस्पेंड
बड़ी खबर: उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बाद अलर्ट मोड में सरकार, सभी निर्माणाधीन सुरंगों की होगी जांच