Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan Crisis: राजस्थान में चल रहा 'गेम', इधर पोलो मैच देखने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी

Rajasthan Crisis: राजस्थान में चल रहा 'गेम', इधर पोलो मैच देखने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी

Rajasthan Crisis: विधानसभा अध्यक्ष जोशी के अलावा मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी पोलो ग्राउंड में मैच देखने पहुंचे थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 26, 2022 19:48 IST, Updated : Sep 26, 2022 19:48 IST
CP Joshi
Image Source : FILE PHOTO CP Joshi

Highlights

  • मैच का लुत्फ उठाने कांग्रेस के कुछ अन्य विधायक भी पोलो ग्राउंड में मौजूद रहे
  • कांग्रेस के भीतर कोई मुकाबला नहीं है और घर की बात घर में ही रहे- खेल मंत्री

Rajasthan Crisis: राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी सोमवार को पोलो मैच का लुत्फ उठाने पोलो ग्राउंड पहुंचे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी पोलो के खिलाड़ी के रूप में कानोता पोलो क्लब मैच में भाग लिया। मैच का लुत्फ उठाने कांग्रेस के कुछ अन्य विधायक भी पोलो ग्राउंड में मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष जोशी के अलावा मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी पोलो ग्राउंड में मैच देखने पहुंचे थे।

जोशी व अन्य मंत्रियों ने मीडिया से बात नहीं की। वहीं, चांदना ने कहा, ‘‘कांग्रेस के भीतर कोई मुकाबला नहीं है और घर की बात घर में ही रहे। हम अपनी जिम्‍मेदारी न‍िभाते रहेंगे। सरकार पर कोई संकट नहीं है।’’

केरल में फुटबॉल खेलते दिखे राहुल गांधी

वहीं, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार को केरल के पलक्कड जिले पहुंच गई। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए। राहुल का बच्चों के साथ फुटबॉल खेलने का वीडियो ऐसे वक्त में आया है जब राजस्थान में राजनीतिक संकट जारी है।

राजस्थान में जारी सियासी संकट का नहीं निकला समाधान
आपको बता दें कि राजस्थान का सियासी संकट गहराता जा रहा है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दोनों पर्यवेक्षक मलिकार्जुन खड़गे और अजय माकन आज दोपहर दिल्ली लौट आए। माकन ने कहा कि अब हम कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट देने के लिए जा रहे हैं। इस बीच, खड़गे और माकन दोनों कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे । वहीं, AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल भी सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे। इसके अलवा मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के मामले को सुलझाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को हर एक बागी विधायकों से बात करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, विधायकों ने दोनों नेताओं के सामने कुछ शर्तें रखते हुए मिलने से इनकार कर दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement