Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan Crime News: चचेरे भाई ने रची हत्या की साजिश, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम, मुख्य आरोपी फरार

Rajasthan Crime News: चचेरे भाई ने रची हत्या की साजिश, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम, मुख्य आरोपी फरार

Rajasthan Crime News: पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश और कविता के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसकी साजिश रमेश के एक चचेरे भाई ने रची थी और उसकी तलाश जारी है।

Edited By: Malaika Imam
Published on: July 19, 2022 22:26 IST
Rajasthan Crime News- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE Rajasthan Crime News

Highlights

  • मृतकों की पहचान रमेश व कविता के रूप में हुई
  • चचेरे भाई ने रची थी हत्या की साजिश, तलाश जारी
  • शंकर पटेल की रमेश से पुरानी रंजिश चल रही थी

Rajasthan Crime News: राजस्थान के जोधपुर में कार से कुचलकर एक महिला समेत दो लोगों की हत्या करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश और कविता के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसकी साजिश रमेश के एक चचेरे भाई ने रची थी और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया, "चचेरे भाई और मुख्य आरोपी शंकर पटेल पिछले एक महीने से रमेश की हत्या की योजना बना रहे थे। उन्होंने इसी मकसद से एक एसयूवी कार भी खरीदी थी।" यादव ने बताया, ''पटेल की रमेश से पुरानी रंजिश चल रही थी और वह उसे मारना चाहता था। योजना को अंजाम देने के लिए अपने तीन दोस्तों की मदद ली। तीनों दोस्तों में से एक ने कार चलाई, जबकि अन्य दो ने पीड़ित के बारे में जानकारी दी।'' 

 कार उन्हें 200 मीटर से अधिक तक घसीटती रही

उपायुक्त ने बताया कि सोमवार की सुबह रमेश अपनी चचेरी बहन कविता के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सर स्थित घर से उसे कार्यालय छोड़ने के लिए निकला था। जैसे ही वह दोनों मुख्य सड़क पर पहुंचे, उन्हें एक एसयूवी ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार उन्हें 200 मीटर से अधिक तक घसीटती रही, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रमेश माली नाम के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

पुलिस ने पूछताछ के बाद दो अन्य सोहन पटेल और राकेश जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया। उपायुक्त ने बताया, ''हम शंकर की तलाश कर रहे हैं। वह फरार है। गिरफ्तारी के बाद ही हम शंकर और रमेश के बीच दुश्मनी के कारणों का पता लगा पाएंगे।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement