Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. VIDEO: प्यार करने की इतनी बड़ी सजा? लव मैरिज करने वाले कपल से मारपीट, लड़की को किडनैप करके भागे बदमाश

VIDEO: प्यार करने की इतनी बड़ी सजा? लव मैरिज करने वाले कपल से मारपीट, लड़की को किडनैप करके भागे बदमाश

राजस्थान के बालोतरा में एक शादीशुदा कपल के साथ मारपीट और युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश युवती का अपहरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Rituraj Tripathi Published : Nov 23, 2024 9:44 IST, Updated : Nov 23, 2024 9:44 IST
Balotra
Image Source : INDIA TV युवती को वाहन से खींचकर ले जाते किडनैपर्स

बालोतरा: राजस्थान के बालोतरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लव मैरिज करने वाले एक कपल के साथ मारपीट हुई है और युवती को दिन दहाड़े किडनैप भी कर लिया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश खुलेआम स्कॉर्पियो कार में लड़की को किडनैप करके ले जाते हुए दिख रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बालोतरा में लव मैरिज करने वाले जोड़े के साथ मारपीट और युवती को जबरन किडनैप करके ले जाए जाने का मामला सामने आया है। ये कपल अपने परिवार के साथ टैक्सी में बैठकर मंदिर जा रहा था। अचानक एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर कुछ लोग आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने युवती को जबरन खींचकर स्कॉर्पियो कार में डाल दिया और उसे किडनैप करके ले गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, बालोतरा निवासी कुलदीप व सिवाना निवासी मंजू ने 11 नवंबर को घर से भागकर लव मैरिज की थी। बाद में एसपी कार्यालय में पेश होकर उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया था और पुलिस प्रोटक्शन की मांग की थी।

आज कुछ लोगों ने मंजू का जबरन अपहरण कर लिया। अपहरण व मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने बालोतरा थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस युवती व अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है, जब लव मैरिज करने पर किसी कपल की पिटाई हुई हो। राजस्थान में पहले भी इस तरह के तमाम मामले सामने आए हैं। यहां तक कि लव मैरिज करने पर यहां कई कपल्स की हत्या तक हो गई है। पुलिस और प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या किसी इंसान से प्यार करने की इतनी बड़ी सजा दी जा सकती है?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement