राजस्थान। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने आज शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में आज 55 और कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस सामने आए हैं। यहां अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,589 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,818 हो गई है और 125 सक्रिय मामले हैं। राजस्थान में 30 दिन के अंदर ही प्रदेश के गांवों में कोरोना के मरीज 400 प्रतिशत बढ़ गए हैं। गांवों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह प्रवासियों को बताया जा रहा है। जहां एक तरफ 13 अप्रैल तक गांवों में 177 रोगी मिले थे, वहीं 13 मई तक ये आंकड़ा 890 तक पहुंच गया, जो कि चिंता का विषय है।
राजस्थान में कोरोना की रोकथाम के लिए पहले से ही कंटेनमेंट प्लान लागू है, इसके साथ ही सरकार ने राज्य की 7.5 करोड़ आबादी में से 5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग का दावा किया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभाव राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में देखने को मिल रहा है। राजस्थान में अबतक कुल 204243 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। इसमें 4589 लोग करोना संक्रमित पाए गए हैं। 197269 लोगो की करोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि 2385 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। हालांकि, राज्य में 1818 एक्टिव केस हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में 15 मई सुबह 9 बजे तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 81,970 हो गई है (इसमें 51,401 सक्रिय मामले, 27,920 ठीक हो चुके/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 2,649मौतें शामिल हैं)। पिछले 24 घंटों में देश में 3,967 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है और 100 मौतें हुई हैं।