Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 224 नये मामले सामने आए

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 224 नये मामले सामने आए

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को छह और लागों की मौत हो गयी जिसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 453 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 05, 2020 14:47 IST
Coronavirus cases in Rajasthan
Coronavirus cases in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को छह और लागों की मौत हो गयी जिसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 453 हो गई है। राज्य में 224 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19756 हो गयी जिनमें से 3640 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जोधपुर में चार कोटा और उदयपुर में एक एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई।इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 453 हो गई है। 

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गयी है जबकि जोधपुर में 57, भरतपुर में 39, कोटा में 24,अजमेर में 19, बीकानेर में 16, नागौर में 12 और धौलपुर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 30 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 224 नये मामले सामने आये। 

प्रतापगढ में 48,पाली में 33, जयपुर में 31,अलवर में 23, जालौर में 18 बीकानेर में 12, भरतपुर में 8,दौसा—अजमेर—झुंझुनूं में 7—7, राजसमंद में 6,कोटा में 5,बारां—उदयपुर में 4—4,टौंक—भीलवाडा में 3—3, चूरू, डूंगरपुर में एक एक नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement