Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में Coronavirus के 76 नए केस, कुल मामले 16085 हुए

राजस्थान में Coronavirus के 76 नए केस, कुल मामले 16085 हुए

राजस्थान में कोरोना वायरस के 76 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,085 हो गए, जिनमें से 3,064 का इलाज जारी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 25, 2020 12:01 IST
राजस्थान में Coronavirus के 76 नए केस, कुल मामले 16085 हुए
Image Source : INDIA TV राजस्थान में Coronavirus के 76 नए केस, कुल मामले 16085 हुए

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के 76 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,085 हो गए, जिनमें से 3,064 का इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे तक जयपुर में 14, अलवर में 13, कोटा में नौ, बाड़मेर में सात, धौलपुर में छह, डूंगरपुर में पांच व दौसा में चार नये मामले सामने आए। 

वहीं, राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 375 हो गई है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

अगर पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 16922 नए केस आए हैं जो एक दिन में अबतक आए सबसे अधिक मामले हैं। 24 घंटे में आए 16922 नए मामलों के बाद अब देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 473105 हो गई है।

हालांकि देश के कुल 473105 कोरोना वायरस मामलों में अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 13012 लोग ठीक हुए हैं और इस वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा अब बढ़कर 271696 हो गया है। देश में अब कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 57 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से देश में जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बड़ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 418 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस की वजह से अबतक देशभर में कुल 14894 लोगों की जान जा चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement