राजस्थान में कोरोना वायरस अपनी जड़ें और गहरी करता जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 2000 को पार कर गई है। इसमें से आधे मामले तो सिर्फ राज्य की राजधानी जयपुर और जोधपुर से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा डेटा के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 36 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 13 मामले जयपुर से, 18 कोटा से, 4 झालावाड़ से और 1 भरतपुर से सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2000 पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक 29 लोग इस घातक बीमारी के चलते जान गंवा चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा खराब हालात राजधानी जयपुर के हैं। यहां का रामगंज इलाका कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है। यहां अब तक 14347 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें से 753 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद सबसे ज्यादा प्रभावित जोधपुर जिला है यहां पर 310 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं।
इन दो शहरों के अलावा भी कोरोना कई अन्य जिलों में फैल चुका है। राज्य के एक और महानगर अजमेर में 106 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं कोटा में 140, टोंक में 115, भरतपुर में 107, नागौर में 93 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं।