जयपुर: राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,314 नये मामले सामने आये है। वहीं, इस घातक संक्रमण से 70 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,314 नये मामले आये है।
विभाग के मुताबिक, नये मामलों में राजधानी जयपुर के 401, अलवर के 178, जोधपुर के 171, उदयपुर के 137, हनुमानगढ़ के 112 व गंगानगर के 101 नये मरीज शामिल है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 8,108 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इस समय राज्य में 56,628 संक्रमित उपचाराधीन है।
पूरे देश में घट रहे कोरोना केस
देश में प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1.73 लाख नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है। इस दौरान लाख 84 हजार 601 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों की संख्या में 1 लाख 14 हजार 428 मरीजों की कमी हुई है, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 22 लाख 28 हजार 724 रह गए हैं।
देश में पिछले 24 घंटों घंटों में कोरोना के 2 लाख 84 हजार 601 मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अबतक कोरोना मामलों को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 51 लाख 78 हजार 11 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वक्त रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 फीसदी हो गया है। बात अगर मौतों की करें तो पिछले 24 घंटों में होने वाली मौतों की संख्या 3617 रही, जिसके बाद अबतक हुई मौतों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 22 हजार 512 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई।
आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,51,78, 011 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,80,048 जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक 34,11,19,909 नमूनों की जांच की जा चुकी है।