Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: नए कोरोना मामलों के मुकाबले 4 गुना ज्यादा मरीज हुए ठीक, ये हैं आंकड़े

राजस्थान: नए कोरोना मामलों के मुकाबले 4 गुना ज्यादा मरीज हुए ठीक, ये हैं आंकड़े

चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,654 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 24, 2021 21:23 IST
राजस्थान: नए कोरोना मामलों के मुकाबले 4 गुना ज्यादा मरीज हुए ठीक- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान: नए कोरोना मामलों के मुकाबले 4 गुना ज्यादा मरीज हुए ठीक

जयपुर: राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,414 नये मामले सामने आये, वहीं इस घातक संक्रमण से 103 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इससे मरने वालों की संख्या 7806 पहुंच गई। चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,654 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। 

चिकित्सा विभाग के मुताबिक, सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4414 नये मामले आये। राजधानी जयपुर में 804, अलवर में 377, जोधपुर में 340, पाली में 250, सीकर में 231, झुंझुनूं में 179, गंगानगर में 173, कोटा-उदयपुर में 135-135 नये मामलों की पुष्टि हुई है। 

आंकड़ों के अनुसार, राज्य में संक्रमण को मात देने वाले वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से अभी 99,875 मरीज उपचाराधीन हैं। रविवार को यह संख्या 1,12,218 थी। राज्य में अब तक कुल 9,20,456 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अब तक 8,12,775 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

जयपुर में पुलिसकर्मियों के लिए बनाया गया कोरोना देखभाल केंद्र

राजस्थान में जयपुर की रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए कोरोना देखभाल केंद्र स्थापित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने सोमवार को इस केंद्र की औपचारिक शुरूआत की। राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर व 'नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन' के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित यह केंद्र शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस का उद्देश्य पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को कोरोना से संबंधित हल्के लक्षणों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है और अभी तीन मरीज़ इस केंद्र में भर्ती किए गए हैं। प्रकाश ने बताया कि इस केंद्र में 40 बिस्तर ऑक्सीजन सिलेंडर व सांद्रक से लैस हैं। यहां एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डॉ अमृता दुहन ने कहा कि पहले अपनी तरफ से यह केंद्र शुरू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन बाद अधिकारियों ने अपने प्रयासों से 'नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन' की टीम से सहयोग लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement