Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना के 1081 नए केस मिले, दो और मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 1081 नए केस मिले, दो और मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,081 नये मामले रविवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,30,676 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 28, 2021 21:17 IST
राजस्थान में कोरोना के 1081 नए केस मिले, दो और मरीजों की मौत
Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना के 1081 नए केस मिले, दो और मरीजों की मौत

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,081 नये मामले रविवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,30,676 हो गई है। संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,813 हो गई। राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 7159 हो गई है। 

अधिकारियों ने बताया कि रविवार तक राज्य में 3,30,676 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 7,159 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 209, जोधपुर में 172, कोटा में 98, उदयपुर में 89,अजमेर में 65, राजसमंद में 62, डूंगरपुर में 59,सिरोही में 58, भीलवाडा में 31, अलवर में 29, सीकर में 28, चित्तौड़गढ़ में 27 नये संक्रमित शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य में 278 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,20,704 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राजसमंद में संक्रमण से रविवार को और दो मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2813 पहुंच गयी। 

राजस्थान में हुई कुल 2813 मौतों में जयपुर में 522, जोधपुर में 308, अजमेर में 224, कोटा में 169, बीकानेर में 167 उदयपुर में 127, भरतपुर में 120,पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हुई है।

जानिए- कहां, किस स्पीड से बढ़ रहा वायरस

आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण की साप्ताहिक संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत 5.04 प्रतिशत से अधिक है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण दर 22.78 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के अलावा, जिन अन्य सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से अधिक संक्रमण दर हैं, वह चंडीगढ़ (11.85 प्रतिशत), पंजाब (8.45 प्रतिशत), गोवा (7.03 प्रतिशत), पुदुचेरी (6.85 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (6.79 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (6.65 प्रतिशत) और हरियाणा (5.41 प्रतिशत) हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जांच के मामले में 15 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में प्रति दस लाख की आबादी पर जांच की संख्या राष्ट्रीय औसत (1,74,602) की तुलना में कम है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत भर में अब तक की गई कोविड-19 जांच की कुल संख्या बढ़कर 24 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि कुल संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘सात राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में कोविड के अधिक दैनिक नए मामले आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में आए कुल दैनिक नए मामलों का 81.46 प्रतिशत मामले इन राज्यों में आए हैं। देश में एक दिन में 62,714 दैनिक नए मामले सामने आए।’’ पिछले 24 घंटों में आए कुल नए मामलों में से 84.74 प्रतिशत मामले आठ राज्यों से सामने आए हैं। 

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 35,726 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 3,162 मामले आए हैं जबकि कर्नाटक में 2,886 नए मामले आए हैं। चौदह राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से कोई भी मौत नहीं हुई है, यह 14 राज्य राजस्थान, आंध्र प्रदेश, असम, लक्षद्वीप, लद्दाख, दादरा एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश हैं।

देश का कुल टीकाकरण रविवार को छह करोड़ को पार कर गया है। आज सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, 9,85,018 सत्रों के माध्यम से 6,02,69,782 टीके लगाए जा चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement