Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 321532 हुई, 2789 की हो चुकी है मौत

राजस्थान में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 321532 हुई, 2789 की हो चुकी है मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नये मामले रविवार को सामने आये आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,21,532 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 07, 2021 23:27 IST
राजस्थान में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 321532 हुई, 2789 की हो चुकी है मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 321532 हुई, 2789 की हो चुकी है मौत

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नये मामले रविवार को सामने आये आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,21,532 हो गई है। राज्य में इस घातक संक्रमण से 2789 मौत हो चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 1755 रोगी उपचाराधीन है। नये मामलों में डूंगरपुर में 29, जयपुर में 24, उदयपुर में 19, जोधपुर में 17, कोटा में 14, भीलवाडा में 12, झालावाडा में 11, राजसमंद में 10 नये संक्रमित शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य में 124 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,16,988 संक्रमित ठीक हो चुके है। वहीं, राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2789 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से जयपुर में 519, जोधपुर में 307, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120,उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। 

देश में कोरोना के 18711 नए केस मिले

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 18,000 से अधिक नए मामले सामने आए और इसी के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,10,799 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी देखी गई है और देश में 1,84,523 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.95 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,711 नए मामले सामने आए तथा 100 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,57,756 हो गई। 

इससे पहले 29 जनवरी को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 18,855 थी। देश में संक्रमित हुए 1,08,68,520 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, यानी देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.95 प्रतिशत है, जबकि मृत्यदुर 1.41 प्रतिशत बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी गुड न्यूज

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि ''भारत में कोविड-19 महामारी खात्मे की ओर बढ़ रही है'' और कोविड-19 टीकाकरण अभियान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि लोगों को टीके से जुड़े विज्ञान पर भरोसा और यह सुनिश्चित करना चाहिये कि उनके प्रियजनों को समय पर टीके लग जाएं। 

हर्षवर्धन ने रविवार को धर्मशिला नारायण अस्पताल के सहयोग से आयोजित दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए) के 62वें वार्षिक दिल्ली राज्य चिकित्सा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अब तक कोविड-19 के दो करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं और टीकाकरण दर बढ़कर प्रतिदिन 15 लाख हो गई है। 

उन्होंने कहा, ''दूसरे देशों के मुकाबले हमने कोविड-19 टीकों की तेजी से आपूर्ति की है, जो सुरक्षित हैं और उनकी प्रभावकारिता साबित हो चुकी है। प्रारंभिक परिणामों के आधार पर, भारत में निर्मित इन टीकों को दुनियाभर में लगाए जाने के बाद प्रतिकूल प्रभाव के बेहद कम मामले सामने आए हैं।'' 

उन्होंने कहा, ''भारत में कोविड-19 महामारी खात्मे की ओर बढ़ रही है। इस चरण में सफलता हासिल करने के लिये हमें तीन कदम उठाने की जरूरत है: कोविड-19 टीकाकरण अभियान को राजनीति से दूर रखें। कोविड-19 टीकों से जुड़े विज्ञान पर भरोसा करें और यह सुनिश्चित करें कि हमारे प्रिय जनों को समय पर टीके लगें।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement