Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस से आठ और मरीजों की मौत, 726 नए केस मिले

राजस्थान में कोरोना वायरस से आठ और मरीजों की मौत, 726 नए केस मिले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1130 हो गयी, वहीं दूसरी ओर राज्य में संक्रमण के 726 नये मामले सामने आये हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 06, 2020 13:48 IST
राजस्थान में कोरोना वायरस से आठ और मरीजों की मौत, 726 नए केस मिले
Image Source : AP राजस्थान में कोरोना वायरस से आठ और मरीजों की मौत, 726 नए केस मिले

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1130 हो गयी, वहीं दूसरी ओर राज्य में संक्रमण के 726 नये मामले सामने आये हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में मिले नये संक्रमितों में जयपुर में 133, जोधपुर में 126, कोटा में 111, बीकानेर में 51, अजमेर में 45, झालावाड में 44, अलवर में 33, राजसमंद में 23, नागौर में 18, पाली में 17, बांरा में 16,चित्तोडगढ में 14, बूंदी में 13, भीलवाडा में 12,बांसवाडा में 10, मामले शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे तक बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या प्रदेश में 1130 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 726 नये मामले सामने के साथ संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 90089 हो गयी, जिनमें से 15577 रोगी उपचाराधीन हैं। वहीं, पूरे देश की बात करें तो देश में बहुत तेजी से कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटों यानि शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 90629 नए मामले सामने आए हैं, इन्हें मिनट के लिहाज से देखें तो हर मिनट 62.93 मामले बैठ रहे हैं। देश में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा अब बढ़कर 4113808 हो गया है।

कोरोना की वजह से मौतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह और भी ज्यादा डरा रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 1065 लोगों की जान गई है, यानि हर घंटे 44.37 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ रही है। अबतक देश में कोरोना की वजह से कुल 70626 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन संक्रमण की रफ्तार उससे कहीं ज्यादा है। ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 73642 लोग ठीक हुए हैं। यानि हर मिनट 51.14 लोग ठीक हो रहे हैं। अबतक देशभर में कोरोना से संक्रमित होने के बाद 31.80 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 77.32 प्रतिशत है।  

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है, शनिवार को देशभर में 10.92 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 4.88 करोड़ को पार कर चुका है। टेस्टिंग के लिहाज से देखें अबतक देश में हुई कुल कोरोना टेस्टिंग में 8.23 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement