Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस के 670 नए केस, कुल मामलों की संख्या 82,363 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस के 670 नए केस, कुल मामलों की संख्या 82,363 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौतों के साथ राज्य में मंगलवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 1062 हो गयी। वहीं, राज्य में 670 नये संक्रमित मिले हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 01, 2020 13:44 IST
राजस्थान में कोरोना वायरस के 670 नए केस, कुल मामलों की संख्या 82,363 हुई
Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस के 670 नए केस, कुल मामलों की संख्या 82,363 हुई

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौतों के साथ राज्य में मंगलवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 1062 हो गयी। वहीं, राज्य में 670 नये संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत हुई हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 670 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 82,363 हो गयी है। इनमें से 14,372 रोगी उपचाराधीन हैं।

वहीं, अगर पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 69921 नए मामले सामने आए हैं और इन मामलों के बाद अब देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 36,91,166 हो गया है। दुनियाभर में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मामले भारत में ही देखने को मिल रहे हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 819 लोगों की जान गई है। अबतक पूरे देश में इस वायरस की वजह से 65288 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर घटकर 1.76 प्रतिशत तक आ गई है।

हालांकि कोरोना वायरस से कुछ राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस 65081 लोग ठीक हुए हैं। देशभर में अबतक 2839882 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की बात करें तो लगभग 7.85 लाख एक्टिव मामले हैं। कोरोना वायरस के रिकवरी रेट की बात करें तो देश में 76.93 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 4.33 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। सोमवार को देशभर में 1016920 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement