जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 507 हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 153 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 23901 हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जयपुर,नागौर,सिरोही,और टोंक में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 507 हो गई है।
केवल जयपुर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 173 हो गयी है जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 27,अजमेर में 24, बीकानेर में 21, नागौर में 16 , पाली में 15, और धौलपुर में 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 153 नये मामले सामने आये।
इनमें अलवर में 42, जयपुर में 31, अजमेर में 25, कोटा में 14, सिरोही में 13, करौली में आठ , बाडमेर में सात, बूंदी, झुंझुनूं में चार-चार, अन्य राज्यों से तीन, और बांसवाडा में दो नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
वहीं, पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे के दौरान देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 28637 नए केस आए हैं जो एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 849553 तक पहुंच गया है। हालांकि इसमें एक्टिव मामले 292258 ही हैं। देशभर में जितने कोरोना वायरस मामले हैं उनमें लगभग 59 प्रतिशत मामले सिर्फ 3 राज्यों यानि महाराष्ट्र, तमिलनाडू और दिल्ली में हैं।