Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. निशाने पर सचिन पायलट के समर्थक? कांग्रेस ने राजस्थान में भंग की जिला और ब्लॉक समितियां

निशाने पर सचिन पायलट के समर्थक? कांग्रेस ने राजस्थान में भंग की जिला और ब्लॉक समितियां

सचिन पायलट के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से अब उनके समर्थक पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। इस बीच कांग्रेस ने राजस्थान में भंग की जिला और ब्लॉक समितियां

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 15, 2020 14:43 IST
Rajasthan Congress- India TV Hindi
Image Source : FILE Rajasthan Congress

सचिन पायलट के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से अब उनके समर्थक पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। इस बीच कांग्रेस ने राजस्थान में भंग की जिला और ब्लॉक समितियां भंग कर दी हैं। राजस्थान कांग्रेस के इन—चार्ज अविनाश पांण्डेय ने बताया कि एआईसीसी ने राज्य की सभी जिला और ब्लॉक स्तर की कांग्रेस कमेटियों को भंग करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जल्द ही नई कमेटियों का गठन शुरू किया जाएगा। 

बता दें कि कल राजस्थान में सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम के पद से हटाते ही पार्टी के अंदर अंसतोष खुलकर सामने आने लगा। एक-एक कर कई जिला इकाईयों से इस्तीफे की खबर आने लगीं। पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक में  कांग्रेस पार्टी की ईकाई के 59 लोगों ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। 

इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी, समस्त विभागों, प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था। पांडे ने एक बयान में कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ नई प्रदेश कार्यकारिणी, विभागों एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अनुमति के बिना कोई भी कांग्रेस जन मीडिया से संवाद नहीं करेगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement