Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. सचिन पायलट के जन्मदिन पर अशोक गहलोत ने कुछ ऐसे दी बधाई

सचिन पायलट के जन्मदिन पर अशोक गहलोत ने कुछ ऐसे दी बधाई

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में खास स्थान रखने वाले कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर सोमवार सुबह से ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पूर्व डिप्टी सीएम को 43वें जन्मदिन की बधाई दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 07, 2020 13:14 IST
Sachin Pilot and Ashok Gehlot- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Sachin Pilot and Ashok Gehlot

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में खास स्थान रखने वाले कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर सोमवार सुबह से ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पूर्व डिप्टी सीएम को 43वें जन्मदिन की बधाई दी। गहलोत ने उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ''आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं सचिन पायलट जी। आपको खुशनुमा जीवन, अच्छी सेहत और लंबी उम्र का आशीर्वाद।''

इनके अलावा पायलट समर्थक दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा के अलावा प्रदेश के कई कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया के जरिए पायलट को शुभकामनाएं दी। यह सिलसिला लगातार जारी है।

बता दें कि पायलट आज 43 वर्ष के हो गए हैं और इस अवसर पर उनके समर्थकों ने राज्यभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया, जिसमें हजारों यूनिट रक्त एकत्रित करने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है। पायलट ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे कोविड-19 महामारी के दौर में जयपुर नहीं आएं और वे इसके बजाय राज्य में जगह-जगह रक्तदान करें। यूं तो यह अभियान पायलट के जन्मदिन पर समाजसेवा के रूप में आयोजित किया जा रहा है, लेकिन कई लोग इसे इस राजनीतिक संदेश के रूप में भी देख रहे हैं कि पायलट को अब भी बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं तथा युवाओं का समर्थन प्राप्त है जबकि इस समय वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा उप मुख्यमंत्री नहीं हैं।

अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ पायलट के असंतोष जताने से प्रदेश की राजनीति पर खड़ा हुआ संकट पिछले महीने सुलझ गया। पायलट के समर्थकों ने सोमवार को राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई है। उनका उद्देश्य हजारों यूनिट खून जमा करके रिकॉर्ड बनाना भी है। पायलट ने अपने जन्मदिन के पूर्व एक बयान में कहा था, ‘‘मैंने सभी से अपील की है कि मुझे जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सात सितंबर को जयपुर में जमा नहीं हों। जनता की सेहत और सुरक्षा सर्वोपरि है और हम सभी को अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।’’

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने में महामारी के कारण रक्तदाताओं की संख्या घटने की वजह से अस्पतालों और ब्लड बैंक में खून की कमी है, ऐसे में यदि पार्टी कार्यकर्ता इस चुनौतीपूर्ण समय में रक्तदान करें तो मदद मिलेगी। पायलट ने कहा, ‘‘यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महान सेवा होगी। राजस्थान की जनता का समर्थन और प्यार मेरे सार्वजनिक जीवन में शक्ति का स्रोत रहा है और मैं जनता के आशीर्वाद के लिए कृतज्ञ हूं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement