Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. 'मेरा बस चले तो रेप करने वालों के बाल काटकर बाजार में परेड कराऊं', जानें राजस्थान के CM ने भड़कते हुए और क्या कहा

'मेरा बस चले तो रेप करने वालों के बाल काटकर बाजार में परेड कराऊं', जानें राजस्थान के CM ने भड़कते हुए और क्या कहा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रेप करने वाले लोगों और गैंगस्टरों के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि उनका बस चले तो वह रेप करने वालों के बाल काटकर बाजार में सामूहिक परेड कराएं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 05, 2023 16:17 IST, Updated : Jan 05, 2023 16:41 IST
Ashok Gehlot
Image Source : FILE अशोक गहलोत ने रेपिस्टों को लेकर दिया बयान

उदयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रेपिस्टों के ऊपर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा, 'अगर मेरा बस चले तो मैं गैंगस्टर और रेप करने वालों के बाल काटकर बाजार में सामूहिक परेड कराऊं और जनता देखेगी कि यह रेपिस्ट आदमी है। जो रेपिस्ट टाइप लोग हैं, वह रेप करना भूल जाएंगे।' राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में ये बात कही है। 

गौरतलब है कि आए दिन राजस्थान से रेप की घटनाएं सामने आती हैं। कई मामलों में रेपिस्ट रेप करने के बाद पीड़ित की हत्या भी कर देते हैं। ऐसे में सीएम का ये बयान रेप करने वालों के मन में शायद कुछ डर पैदा कर सकता है। 

राजस्थान रेप के मामले में बदनाम है! 

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े कहते हैं कि साल 2020 में रेप के 28046 केस दर्ज हुए थे, जिसमें सबसे ज्यादा केस (5310 केस) राजस्थान में दर्ज किए गए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर 2769 केस के साथ उत्तर प्रदेश था और तीसरे नंबर पर 2339 मामलों के साथ मध्य प्रदेश था। उसके बाद 2061 केस के साथ महाराष्ट्र भी रेप के मामलों में बदनाम है। साल 2019 में भी राजस्थान पूरे देश में रेप केस के मामले में पहले नंबर पर था।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement