Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. 'मोदी जब विदेश जाते हैं तो उन्हें बहुत सम्मान मिलता है', जब PM की तारीफ में गहलोत ने पढ़े कसीदे

'मोदी जब विदेश जाते हैं तो उन्हें बहुत सम्मान मिलता है', जब PM की तारीफ में गहलोत ने पढ़े कसीदे

प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में 'मानगढ़ धाम की गौरव गाथा' कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। कार्यक्रम के मंच पर अशोक गहलोत के साथ साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं अन्य नेता भी मौजूद थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 01, 2022 23:29 IST
अशोक गहलोत और...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री मोदी

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मंच शेयर किया जहां मोदी ने गहलोत को सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में एक बताया। मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के नाते अशोक गहलोत जी और हम साथ-साथ काम करते रहे और अशोक जी मुख्यमंत्रियों की जमात में सबसे सीनियर थे और अब भी जो मंच पर बैठे हैं उनमें भी अशोक जी सीनियर मुख्यमंत्रियों में एक हैं। उनका यहां आना, आज कार्यक्रम में उपस्थित रहना..आजादी के अमृत महोत्सव में हम सभी का मानगढ धाम आना यह हम सबके लिए प्रेरक है सुखद है।’’

गहलोत ने खुले मंच पर की मोदी की तारीफ

वहीं, इस मौके पर अशोक गहलोत ने खुले मंच पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। गहलोत ने कहा, ''मोदी जब विदेश जाते हैं तो उन्हें बहुत सम्मान मिलता है। उन्हें सम्मान क्यों मिलता है, उन्हें सम्मान मिलता है क्योंकि मोदी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो गांधी का देश है, लोकतंत्र की जड़ें गहरी हैं और 70 साल बाद भी लोकतंत्र जीवित है। लोग इसे जानते हैं और सम्मान देते हैं।'' आगे उन्होंने कहा, 1913 में मानगढ़ में वनवासियों का ब्रिटिश राज के खिलाफ नेतृत्व समाज सुधारक गोविंद गुरु कर रहे थे।

देखें वीडियो-

मंच पर मौजूद थे गुजरात और MP के सीएम
बता दें कि मोदी बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में 'मानगढ़ धाम की गौरव गाथा' कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। कार्यक्रम के मंच पर गहलोत के साथ साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं अन्य नेता भी मौजूद थे। इस अवसर पर चौहान ने कहा कि हमारे देश को आजादी अंग्रेजों ने चांदी की इस तश्तरी में रखकर भेंट नहीं की, बल्कि हजारो क्रांतिकारी हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे।

मुख्यमंत्रियों और नेताओं के साथ पीएम मोदी

Image Source : PTI
मुख्यमंत्रियों और नेताओं के साथ पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि कईयों ने अपनी जिंदगी अंडमान और निकोबार की जेलों में गुजार दी थी और कई ऐसे थे जिन्होंने अपने खून की बूंद से मानगढ़ और भारत की भूमि को पवित्र किया था..रंगा था तब जाकर यह देश स्वतंत्र हुआ था लेकिन आजादी के बाद आजादी की लड़ाई का सही इतिहास सचमुच में नहीं पढ़ाया गया और कई शहीद ऐसे थे जिनका बलिदान सामने नहीं आया।

मानगढ़ की पहाड़ी का महत्व
उल्लेखनीय है कि मानगढ़ की पहाड़ी भील समुदाय और राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की अन्य जनजातियों के लिए विशेष महत्व रखती है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यहां भील और अन्य जनजातियों ने लंबे समय तक अंग्रेजों से लोहा लिया। स्वतंत्रता सेनानी श्री गोविंद गुरु के नेतृत्व में 17 नवंबर 1913 को 1.5 लाख से ज्यादा भीलों ने मानगढ़ पहाड़ी पर सभा की थी। इस सभा पर अंग्रेजों ने गोलियां चला दीं, जिसमें लगभग 1,500 आदिवासियों की जान चली गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement