Highlights
- गहलोत ने शेखावत पर निशाना साधते हुए 'निकम्मा' शब्द का प्रयोग किया था
- बच्चा जब गलती करता है तो नाकारा-निकम्मा कहकर डांटते हैं- गहलोत
- 'अगर कोई मंत्री पीएम की बैठक में बात को ध्यान से नहीं सुनता तो दिमाग से गैरहाजिर है'
Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि वह कई बार प्रेम से लोगो को ‘‘निकम्मा’’ कह देते हैं लेकिन लोग उसका बुरा मान लेते हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मैं इसका कुछ नहीं कर सकता।’’ वह कांग्रेस प्रदेश समिति द्वारा केंद्र सरकार से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग के समर्थन में यहां आयोजित कांग्रेस जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
'बच्चा समझकर कह देता हूं निकम्मा'
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने 2 जुलाई को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए 'निकम्मा' शब्द का प्रयोग किया था। गहलोत ने इशारों में सचिन पायलट पर भी तंज कसा। शेखावत के नाराज होने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘पड़ोस में जब बच्चे आपस में झगड़ते हैं और कोई दूसरे बच्चे की शिकायत करने जाता है तो कहते हैं कि अरे यह तो बहुत ‘‘निकम्मा’’ है, नकारा है अभी बुलाकर डांटता हूं। अपने बच्चे के लिए ही तो कहते हैं। वही बात मैं कहता हूं कई बार कि यह ‘‘निकम्मा ’’ है, नकारा है। इसका मतलब यह होता है कि ये बच्चा है इसने गलती कर दी होगी, मैं उसे डांटता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई बार प्रेम से भी कहा जाता है। अब मैं प्रेम से कहता हूं तो कई लोग बुरा मान जाते हैं। इसका मैं क्या करूं।’’
'अगर कोई मंत्री पीएम की बैठक में बात को ध्यान से नहीं सुनता तो दिमाग से गैरहाजिर है'
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री की अजमेर और जयपुर की रैली में उनकी बात को नहीं सुना। गहलोत ने कहा, ‘‘अगर कोई मंत्री प्रधानमंत्री की बैठक में उनकी बात को ध्यान से नहीं सुनता तो दिमाग से गैरहाजिर है।’’ उनके राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने ‘‘निकम्मे‘ का मतलब सुधार कर काम नहीं करने वाला बताया। उन्होंने कहा, ‘‘योजना के महत्व को देखते हुए सरकार ने 9,600 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान रखा है। यह कोई हम भीख नहीं मांग रहे है..।…एक भी योजना राजस्थान के लिए राष्ट्रीय परियोजना नहीं है… क्या हमारा हक नहीं है कि राजस्थान की एक योजना को आप राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें।’’
सचिन पायलट ने किया था पलटवार
वहीं, आपको बता दें कि 'निकम्मा' वाले बयान पर सचिन पायलट ने सीएम पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि गहलोत बुजुर्ग हैं। मेरे पिता तुल्य हैं, इसलिए उनकी बातों का बुरा नहीं मानता। पायलट ने गहलोत को बुजुर्ग बताया तो उन्होंने अब उन्हें बच्चा कह दिया।
बैठक में नहीं आए सचिन पायलट
पूर्वी नहर परियोजना को लेकर हुई बैठक में कांग्रेस के सभी मंत्री, विधायक और नेता मौजूद थे। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बैठक में नहीं आए। राजस्थान के महत्वपूर्ण मानी जा रही परियोजना की बैठक में न आना भी चर्चा का कारण बना हुआ है। इधर, बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर चुनाव के दौरान परियोजना को लेकर झूठ वादे करने का आरोप भी लगाया है।