जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में एडमिट किया गया। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी। गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, ''कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था। अभी एसएमएस अस्पताल में मेरा सीटी एनजीओ करवाया गया, अब एंजियोप्लास्टी की जाएगी। मुझे खुशी है कि मैं इसे एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं। मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा। आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं।”
इससे पहले एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया था कि सीने में दर्द के चलते अस्पताल में सीटी एनजीओ करवाई गई है जिसमें एक नस में 90 फीसदी ब्लॉकेज पाया गया।
बता दें कि सीएम गहलोत का आज दिल्ली जाने का भी था कार्यक्रम भी था लेकिन तबियत नासाज होने के चलते यह कार्यक्रम टाल दिया गया है।