Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: पुजारी हत्याकांड की जांच अब सीआईडी-सीबी के हवाले, अशोक गहलोत ने दिए निर्देश

राजस्थान: पुजारी हत्याकांड की जांच अब सीआईडी-सीबी के हवाले, अशोक गहलोत ने दिए निर्देश

राजस्थान के करौली में मंदिर के पुजारी की हत्या की जांच अब सीआईडी-सीबी करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को निर्देश जारी कर दिए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 12, 2020 9:08 IST
rajasthan cm ashok gehlot handed investigation of karauli...- India TV Hindi
Image Source : ANI rajasthan cm ashok gehlot handed investigation of karauli priest murder to cid cb

राजस्थान के करौली में मंदिर के पुजारी की हत्या की जांच अब सीआईडी-सीबी करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को निर्देश जारी कर दिए। गहलोत ने इस पूरे मामले की जांच सीआईडी-सीबी के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की देखरेख में करवाए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि इस घटना से एक दिन पहले छह अक्टूबर को इस भूमि के विवाद को लेकर गांव के लोगों की पंचायत भी हुई थी। इस पंचायत में मीणा समाज के लोगों का बाहुल्य था। मीणा समाज और अन्य लोग पुजारी बाबूलाल वैष्णव के साथ थे। बहुसंख्यक मीणा समाज की पंचायत ने भूमि के संबंध में बाबूलाल वैष्णव तथा राधागोपालजी मंदिर के हक में ही अपनी सहमति व्यक्त की थी।

CM ने आरोप लगाया कि यह निंदनीय है कि BJP ने दो परिवारों के बीच भूमि विवाद से हुई सपोटरा के बुकना गांव की दुखद घटना को मीणा और वैष्णव समाज के बीच जातीय विद्वेष का रूप देने का कुत्सित प्रयास किया। इससे राजस्थान की छवि अनावश्यक रूप से धूमिल हुई है। एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना कोई जातीय संघर्ष नहीं था, न ही कोई पूर्व नियोजित प्रकरण था। यह भूमि के टुकड़े पर कब्जे को लेकर दो परिवारों के बीच का झगड़ा था, जो इस हृदय विदारक घटना में बदल गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार मंदिर के अधीन आने वाली जमीनों पर पुजारियों के हितों के संरक्षण के लिए सदैव प्रयासरत रही है। वर्ष 1991 में तत्कालीन भाजपा की सरकार ने एक आदेश जारी कर मंदिर माफी की जमीनों पर पुजारियों के नाम राजस्व रिकॉर्ड से हटाने के निर्देश दिए थे। वहीं कांग्रेस चाहे सरकार में रही हो या विपक्ष में उसने सदैव मंदिर की भूमि के संबंध में पुजारियों के हितों की पैरवी की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement