Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan: लोकसभा में उठा में राजस्थान में भाजपा की महिला सांसद पर हमले का मामला

Rajasthan: लोकसभा में उठा में राजस्थान में भाजपा की महिला सांसद पर हमले का मामला

Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रंजीता कोली पर कथित हमले का विषय सोमवार को लोकसभा में पार्टी की महिला सदस्यों ने उठाया और उचित कार्रवाई की मांग की।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Aug 08, 2022 14:59 IST, Updated : Aug 08, 2022 14:59 IST
 Lok Sabha
Image Source : FILE PHOTO Lok Sabha

Highlights

  • राजस्थान में भाजपा की महिला सांसद पर हमले का मामला
  • मामले को लोकसभा में पार्टी की महिला सदस्यों ने उठाया
  • राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति काफी खराब: मीणा

Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रंजीता कोली पर कथित हमले का विषय सोमवार को लोकसभा में पार्टी की महिला सदस्यों ने उठाया और उचित कार्रवाई की मांग की। भाजपा की जसकौर मीणा ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति काफी खराब है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सांसद रंजीता कोली पर चौथी बार हमला किया गया है। जब प्रदेश सरकार एक सांसद की सुरक्षा नहीं कर पाएगी तो आम महिलाओं का क्या होगा।’’ उन्होंने दावा किया कि ‘सांसद की जान को खतरा है और राजस्थान सरकार का रवैया महिलाओं के प्रति असंवेदनशील है’।

उचित कार्रवाई की मांग

मीणा ने कहा कि सदन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और उचित कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा की रंजनाबेन भट्ट ने भी शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा, ‘‘राजस्थान के भरतपुर में हमारी साथी सांसद रंजीता कोली पर कल हमला हुआ। उन पर चौथी बार हमला किया गया है। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपना खुद का कानून बना लिया है कि बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा नहीं होगी।’’ रंजना बेन ने कहा कि रंजीता कोली पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए। पार्टी की कई महिला सदस्यों ने उनका समर्थन किया। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के ‘इस्लामीकरण’ की तरफ बढ़ने का दावा किया और कहा कि राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। 

आईयूएमएल के अब्दुस समद समदानी ने कहा कि केरल में आवारा कुत्तों से लोग बहुत परेशान हैं और घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि उचित कदम उठाये जाने चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके। शिवसेना के धैर्यशील माने ने कहा कि मराठी साहित्यकार अन्नाभाऊ साठे को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाए। कांग्रेस के हिबी इडेन ने सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना को वापस लेने की मांग की। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लाउ श्रीकृष्णा, भाजपा के छेदी पासवान और कई अन्य सदस्यों ने लोक महत्व के अलग-अलग विषय उठाए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement