Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी अनूपगढ़ से अरेस्ट

राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी अनूपगढ़ से अरेस्ट

राजस्थान के सीनियर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को शुक्रवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलीष आरोपी ने बीजेपी सांसद को फोन करके गालियां भी दी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 29, 2024 22:38 IST, Updated : Nov 29, 2024 23:03 IST
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़
Image Source : FB@MADANRATHORE राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़

जयपुर: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ को शुक्रवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली और फोन करने वाले ने कथित तौर पर उन्हें गालियां भी दीं। पुलिस ने कहा कि आरोपी को बाद में राजस्थान के अनूपगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। राज्यसभा सांसद राठौड़ को जब फोन आया तो वह दिल्ली में थे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दी गाली

राठौड़ ने दिल्ली से बताया कि आरोपी ने मुझे फोन किया और गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, फोन करने वाले ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं और कहा कि वह उन्हें गोली मार देंगे। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

मदन राठौड़ से सीएम ने ली जानकारी

घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और कई अन्य भाजपा नेता घटना की जानकारी मदन राठौड़ से ली। अनूपगढ़ के पुलिस अधीक्षक रमेश मोर्या ने बताया कि आरोपी हेतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। हेतराम अपने बेटे के नाम पर पंजीकृत सिम कार्ड से कॉल किया था। 

आरोपी ने धमकी देने की बात कबूली

एसपी ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने मदन राठौड़ को धमकी देने की बात कबूल कर ली है। उन्होंने कहा कि धमकी के कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है। फिलहाल अभी यह सामने आया है कि आरोपी ने बीजेपी नेता को धमकी क्यों दी।

दिल्ली में पुलिस ने दर्ज किया था मामला

बता दें कि मदन राठौड़ इस समय संसद सत्र में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं। उनकी शिकायत पर दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई है। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत की कि शुक्रवार सुबह जनसुनवाई के दौरान उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। राठौड़ ने शिकायत की कि फोन करने वाले ने उनका अपमान किया और जान से मारने की धमकी दी। 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान अनूपगढ़ के चक इलाके के रहने वाले हेतराम मंगलव के रूप में हुई. एसएचओ अनिल कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है और उससे अनूपगढ़ पुलिस स्टेशन में एसपी रमेश मौर्य और डीवाईएसपी प्रशांत कौशिक की मौजूदगी में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उसके पास से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं और उनकी जांच की जा रही है।

इनपुट- पीटीआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement