Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी बोले, 'मेरे लिए नारे मत लगाओ बल्कि...'

राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी बोले, 'मेरे लिए नारे मत लगाओ बल्कि...'

सीपी जोशी ने कहा कि लोग चाहते थे कि मैं उनके कंधे पर बैठकर प्रदेश कार्यालय जाऊं। हालांकि, मैंने मना कर दिया और उनसे कहा कि मैंने एक आम कार्यकर्ता की तरह भीड़ में धकेलने और खींचने का अनुभव किया है।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Mar 27, 2023 23:45 IST, Updated : Mar 27, 2023 23:46 IST
Rajasthan BJP News
Image Source : TWITTER सीपी जोशी

जयपुर: राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने सोमवार को जयपुर में पार्टी मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उनके लिए नारे न लगाएं और न ही उनके स्वागत में समय बर्बाद करें। बल्कि उन्हें सलाह दी कि वे केंद्रीय योजनाओं के होर्डिंग्स लगाएं, नेताओं के नहीं। 

हम सब मिलकर काम करेंगे - सीपी जोशी 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं आप सभी से कहता हूं, मेरे लिए कभी नारे मत लगाओ। मैं आप जैसा एक आम कार्यकर्ता हूं। पार्टी एक कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहती थी। इसलिए मुझे अध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष सिर्फ एक भूमिका है, लेकिन हम सब मिलकर काम करेंगे।

'मुझे धकेलने और खींचने का अनुभव करने दो'

जोशी ने कहा कि लोग चाहते थे कि मैं उनके कंधे पर बैठकर प्रदेश कार्यालय जाऊं। हालांकि, मैंने मना कर दिया और उनसे कहा कि मैंने एक आम कार्यकर्ता की तरह भीड़ में धकेलने और खींचने का अनुभव किया है। उसी तरह, मुझे धकेलने और खींचने का अनुभव करने दो। असली मजा तो वहीं है।

'उदयपुर में कन्हैया की नहीं बल्कि कांग्रेस की गर्दन कटी'

सीपी जोशी ने कहा, "हमें स्वागत में समय नहीं गंवाना है। अब केंद्र की योजनाओं का पूरे राजस्थान में प्रचार करना है। रेल बजट हो या राम मंदिर निर्माण। इन सबके होर्डिंग लगाने हैं, किसी नेता का नहीं।" उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या पर बोलते हुए जोशी ने कहा, उदयपुर में कन्हैया की गर्दन नहीं कटी है, लेकिन कांग्रेस सरकार की गर्दन कटी है। कन्हैया की मदद करने वालों को आज धमकियां मिल रही हैं। अगर उन्हें किसी समस्या का सामना करना पड़ा तो यह अच्छा नहीं होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement