Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: कोरोना वायरस के संक्रमण से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का निधन

राजस्थान: कोरोना वायरस के संक्रमण से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का निधन

राजस्थान में धरियावद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गौतम लाल मीणा का बुधवार की सुबह निधन हो गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 19, 2021 13:25 IST
Gautam Lal Meena dies of COVID-19, Gautam Lal Meena, COVID-19, Rajasthan BJP MLA- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK राजस्थान में धरियावद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गौतम लाल मीणा का बुधवार की सुबह निधन हो गया।

जयपुर: राजस्थान में धरियावद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गौतम लाल मीणा का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उदयपुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। गौतम लाल मीणा राजस्थान के चौथे ऐसे विधायक हैं, जिनका निधन कोरोना की वजह से हुआ। उनसे पहले राजसमंद से बीजेपी की वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी, भीलवाड़ा जिले के सराड़ा से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी और वल्लभनगर उदयपुर से कांग्रेस के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की जान कोरोना के चलते गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीट से विधायक मीणा (56) का उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। अस्पताल में इलाज के दौरान ही बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया। 3 बार विधायक रहे मीणा के परिवार में पत्नी और 4 बेटे हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीणा के निधन पर शोक जताते हुए कहा,‘वह बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। आखिरी 2 दिन में उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।’

राजस्थान में गौतम लाल मीणा सहित 4 विधायकों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और गजेंद्र शक्तावत तथा बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का निधन इसी घातक वायरस के कारण हो चुका है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने विधायक मीणा के निधन पर शोक जताया है। 

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘धरियावद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन की जानकारी बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों, मीणा के समर्थकों तथा मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement