Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर BJP की कार्रवाई, कैलाश मेघवाल को पार्टी से किया निष्कासित

राजस्थान: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर BJP की कार्रवाई, कैलाश मेघवाल को पार्टी से किया निष्कासित

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बागी नेता कैलाश मेघवाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कैलाश मेघवाल के निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से बीजेपी की ओर से ये कार्रवाई की गई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 15, 2023 18:52 IST, Updated : Nov 15, 2023 19:00 IST
कैलाश मेघवाल
कैलाश मेघवाल

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बागी नेता कैलाश मेघवाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कैलाश मेघवाल के निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से बीजेपी की ओर से ये कार्रवाई की गई है। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश मेघवाल ने एक माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उसके बाद बीजेपी ने कैलाश मेघवाल को निलंबित कर दिया था।

कैलाश​ निर्दलीय लड़ रहे चुनाव

कैलाश मेघवाल की लगातार बयानबाजी के बाद बीजेपी ने आज वर्तमान में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कैलाश मेघवाल को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में गए, जहां बीजेपी ने लालाराम बैरवा को उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी संगठन के खिलाफ की बयानबाजी

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कैलाश मेघवाल वसुंधरा राजे के करीबी हैं। उन्होंने बीजेपी संगठन के खिलाफ बयानबाजी भी की थी। केंद्रीय संस्कृति एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद बीजेपी संगठन ने कैलाश मेघवाल को नोटिस जारी किया था। कैलाश मेघवाल ने नोटिस का जवाब तय समय पर नहीं दिया, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था और आज उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, देखें धधकती बोगियों के VIDEO

उम्र को लेकर बीजेपी ने नहीं दिया टिकट

शाहपुरा से विधायक कैलाश मेघवाल बीजेपी के टिकट पर वापस यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन 90 वर्ष की उम्र होने के कारण पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद कैलाश मेघवाल ने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए।

- सोमदत्त त्रिपाठी की रिपोर्ट

"कांग्रेस 4 राज्यों में दर्ज करेगी जीत", सचिन पायलट का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव को लेकर भी बोले

मौसम का बदला मिजाज, कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement