जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा के आगामी आम चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सबसे खास प्रह्लाद गुंजल को कोटा उत्तर से टिकट मिला है। महानगर टाइम्स अखबार के मालिक और संपादक गोपाल शर्मा को सिविल लाइंस से टिकट दिया गया है। बेरोजगारों को लेकर सबसे बड़ा आंदोलन करने वाले उपेन यादव को शाहपुरा से टिकट मिला है।
वसुंधरा के खास अशोक परनामी का टिकट कटा
वसुंधरा के खास अशोक परनामी का टिकट काटा गया है। रवि नैयर को आदर्श नगर से टिकट दिया गया है। उन्हें संगठन की पसंद माना जा रहा है। किशनपोल से चन्द्र मनोहर खण्डेलवाल हैं। संघ के स्वयंसेवक और पूर्व पार्षद थे। ये भी संगठन की पसंद से टिकट आया है।
2 टिकट बदले
नई लिस्ट में कोलायत (बीकानेर) से पूनम कंवर भाटी की जगह अंशुमान सिंह भाटी को कैंडिडेट बनाया गया है। वहीं, बारा-अटरू से सारिका चौधरी की जगह राधेश्याम बैरवा को मैदान में उतारा है। इसके अलावा बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा से उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
पानी में भरी बाल्टी में गिरने से 10 साल के मासूम की मौत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?